Darbhanga News: सिंहवाड़ा. रामपट्टी की दुकान में चोरी कर रहे दो चोर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. वहीं एक मौके से भाग निकला. सूचना पर पहुंची सिंहवाड़ा पुलिस को ग्रामीणों ने दोनों चोर को सौंप दिया. पुलिस ने बिना नंबर प्लेट की बाइक भी जब्त कर ली. गिरफ्तार चोरी का आरोपित शंकरपुर का मो. सुतैन व सनहपुर का इब्राहिम बताया गया है. वहीं तीसरा शंकरपुर का मो. शरीफुल मौके से भाग निकला. इस मामले मे मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना के बेलपकौना निवासी इकरामुल हक ने सिंहवाड़ा थाना में तीनों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया है. बताया कि वे रामपट्टी बाजार स्थित एक निजी प्राथमिक उपचार केंद्र चलाते है. 13 जून को दुकान बंद कर घर चला गया. 14 जून की अहले सुबह लगभग तीन बजे मोबाइल पर सूचना मिली कि दुकान में चोरी करते दो व्यक्ति को पकड़ा गया है. यहां पहुंचा तो ग्रामीणों ने दो व्यक्ति को पकड़कर रखा था. वहीं दुकान में लगी एक इसीजी मशीन रखी हुई थी. ग्रामीणों ने बताया कि बाइक से आकर तीन व्यक्ति दुकान में चोरी करने घुसे थे. इसमें एक व्यक्ति भाग गया. धराये दोनों ने भागने वाले का नाम शरीफुल बताया. दुकान में देखने पर गल्ले से कुछ रुपया व इसीजी मशीन गायब थी. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार चोर को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है. फरार चोर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है