24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: मिल्लत कॉलेज केंद्र से कान में ब्लूटुथ लगाये दो परीक्षार्थी धराये

Darbhanga News:जांच में लापरवाही की वजह से मिल्लत कॉलेज परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार होते हुए परीक्षा कक्ष संख्या 33 में दो परीक्षार्थी इलेक्ट्रॉनिक ब्लू टूथ के साथ अपनी सीट पर बैठ गए.

Darbhanga News: दरभंगा. जिले के 22 केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा रविवार को दो परीक्षार्थी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ परीक्षा केंद्र से पकड़े गये. जांच में लापरवाही की वजह से मिल्लत कॉलेज परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार होते हुए परीक्षा कक्ष संख्या 33 में दो परीक्षार्थी इलेक्ट्रॉनिक ब्लू टूथ के साथ अपनी सीट पर बैठ गए. वीक्षक आरती सुमन, धीरेंद्र कुमार राम, सुरेश कुमार, रजनी कुमारी व सुजीत कुमार यादव ने अपने आवेदन में कहा है कि उत्तर पुस्तिका वितरण के क्रम में शक होने पर परीक्षार्थी विकास कुमार व ब्रह्मदेव कुमार की गहन जांच की गई. जांच के क्रम में दोनों परीक्षार्थियों को कान में लगे ब्लूटूथ के साथ पकड़ा गया. दोनों परीक्षार्थियों को केंद्र अधीक्षक सह कॉलेज के प्रधानाचार्य इफ्तेखार अहमद, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को अग्रेतर कानूनी कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया. इसकी पुष्टि मुख्य सहायक परीक्षा नियंत्रक सह एडीएम अनिल कुमार ने की है. बताया कि सभी परीक्षा केंद्र परिसर एवं परीक्षा कक्ष पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. इन कैमराें का सीधा संपर्क समाहरणालय परिसर स्थित नियंत्रण कक्ष से है. इन दोनों परीक्षार्थियों की गतिविधियों पर समाहरणालय स्थित नियंत्रण कक्ष में लगे डिस्प्ले पर लाइव वेब कास्टिंग के तहत नजर रखी जा रही थी. इन दोनों परीक्षार्थियों की हरकत से संबंधित कक्ष के वीक्षक को अवगत कराया गया. इसके उपरांत दोनों परीक्षार्थी ब्लूटूथ के साथ पकड़े गए हैं. किस बिंदु पर चूक हुई, इसकी जांच कराई जाएगी. इधर बता दें कि एक पाली में आयोजित परीक्षा दोपहर 12 बजे से दो बजे तक हुई. केंद्र पर मौजूद दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के समक्ष लाख प्रयास के बावजूद ससमय नहीं पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को केंद्र के भीतर प्रवेश नहीं दिया गया. आवंटित 10456 के विरुद्ध 8364 उपस्थित एवं 2092 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जिला स्कूल परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों ने बताया कि जीएस के प्रश्न मॉडरेट थे. मानसिक योग्यता व संख्यात्मक कुछ कठिन प्रश्न पूछे गए थे. इसमें अधिक समय लग गय लग गया. हिंदी के प्रश्न आसान थे. मिल्लत कॉलेज से परीक्षा देकर निकले मोतिहारी के जितेंद्र ने बताया कि 02 घंटे में 100 प्रश्नों का उत्तर देना था. नेगेटिव मार्किंग नहीं होने से उन्होंने सभी प्रश्नों के उत्तर दिए .अधिकतर परीक्षार्थियों का कहना था कि नेगेटिव मार्किंग नहीं होने से कुछ प्रश्नों के उत्तर को लेकर दुविधा में थे, परंतु अंत में उसका उत्तर दे दिया. परीक्षा 12.00 बजे से शुरू होने थी. इसके लिए डेढ़ घंटा पूर्व तक प्रवेश दिया गया था.

कहते हैं अधिकारी

परीक्षा स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण संपन्न हुई है. एक परीक्षा केंद्र को छोड़कर किसी भी केंद्र से अप्रिय खबर नहीं है. 9.30 बजे से केंद्र पर रिपोर्टिंग का समय दिया गया था. कई परीक्षार्थी केंद्र पर 11 बजे पहुंचे थे. उन्हें वापस कर दिया गया. केंद्र के भीतर प्रवेश से पूर्व तीन स्तर पर परीक्षार्थियों की तलाशी ली गई. एडमिट कार्ड की अतिरिक्त कुछ भी ले जाने की अनुमति नहीं थी. कलम भी उन्हें परीक्षा केंद्र के भीतर दी गई. जिस केंद्र पर गहन जांच के उपरांत परीक्षार्थी अवैध सामग्री के साथ परीक्षा कक्ष में पहुंच गए, इसकी जांच कराई जाएगी.

– अनिल कुमार, मुख्य सहायक परीक्षा नियंत्रक सह एडीएम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel