Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान. प्रमुख सभा भवन में बीडीओ ललन कुमार चौधरी ने मंगलवार को बीएलओ पर्यवेक्षक के साथ बैठक की. इस दौरान एसआइआर कार्य की प्रगति की समीक्षा की गयी. बीडीओ ने पर्यवेक्षकों से क्षेत्राधीन बीएलओ से संपर्क कर 24 घंटे के अंदर 2003 की सूची में दर्ज नाम वाले मतदाताओं के एसआइआर फॉर्म के साथ 2003 का वोटर लिस्ट बीएलओ ऐप पर अपलोड कराने का निर्देश दिया. इसके बाद इन मतदाताओं के रिश्तेदार पुत्र-पुत्री सहित अन्य के फॉर्म में भी 2003 के वोटर लिस्ट, वोटरों का आधार, राशन कार्ड अपलोड करने का कार्य पूरा करने को कहा. मौके पर बीएलओ पर्यवेक्षक एमओ आशीष कुमार, सुशील कुमार झा, कमल किशोर चौधरी, राजीव कुमार, अजय कुमार, रामकुमार पासवान, संजीव कुमार चौधरी, ललितकांत झा, सरोज कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है