23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News: हीटवेव को लेकर आपदा विभाग ने कर ली ये तैयारी, पढ़िए बैठक में क्या हुआ फैसला

Gaya News डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने मगध मेडिकल अधीक्षक को निर्देश दिया है कि सभी कर्मियों को ब्रीफ करें कि कोई मरीज भर्ती होता है तो उसकी अच्छे से जांच करते हुए हीटवेव से पीड़ित रहने पर तुरंत हीटवेव वार्ड में शिफ्ट करें.

Gaya News आपदा विभाग विभाग की ओर से जारी एसओपी के तहत सभी विभाग संभावित हीटवेव के दृष्टिकोण से लोगों के बचाव, सुरक्षा व जागरूकता के लिए काम करें. गर्मी को देखते हुए नल जल योजना को चालू रखें, सभी वैट को चालू रखे. टैंकर को दुरुस्त करने के साथ खराब चापाकलों का सर्वे करवाते हुए उसे चालू करवायें.

शुक्रवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य में भीषण गर्मी व लू की स्थिति तथा संभावित सुखाड़ से निबटने की तैयारी की समीक्षा बैठक में कही. बैठक में सभी डीएम व एसएसपी के साथ कई विभाग के पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे. अपर मुख्य सचिव, आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से संबंधित विभागों को भीषण गर्मी व लू की स्थिति में की जाने वाली कार्रवाई तथा संभावित सुखाड़ की पूर्व तैयारी के संबंध में अवगत कराया गया.

साथ ही सभी जिला पदाधिकारियों को अपने स्तर से समीक्षा कर स्थिति का आकलन करने का निर्देश दिया गया. मुख्य सचिव ने सभी विभागों को विभागीय एवं क्षेत्रीय स्तर पर समीक्षा करने को कहा. बैठक में बताया गया कि गर्मी में अगलगी की घटनाएं प्रायः होती हैं, इसी कारण अग्निशमन पदाधिकारी को पूरी अलर्ट में रहना है.

आंधी-तूफान में मृत लोगों को तत्काल दें मुआवजा

मुख्य सचिव ने कहा कि 10 अप्रैल को तेज वर्षा, आंधी-तूफान व वज्रपात के कारण हुई लोगों की मौत बहुत ही दुखद है. डीएम को तत्काल अनुग्रह अनुदान की राशि का भुगतान करने को कहा गया.

इसमें किसी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए. किसी भी आपातकालीन सहायता के लिए आपदा प्रबंधन विभाग के राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र पर लोग संपर्क करें. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर-0612-2294204/205 व टोल फ्री नंबर-1070 जारी है.

अनुभवी चिकित्सकों व स्टाफ की प्रतिनियुक्ति हीटवेव वार्ड में करें

डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने मगध मेडिकल अधीक्षक को निर्देश दिया है कि सभी कर्मियों को ब्रीफ करें कि कोई मरीज भर्ती होता है तो उसकी अच्छे से जांच करते हुए हीटवेव से पीड़ित रहने पर तुरंत हीटवेव वार्ड में शिफ्ट करें. साथ ही इमरजेंसी वार्ड से हीटवेव वार्ड में भेजने में कोई देरी नहीं करें. अनुभवी चिकित्सकों व स्टाफ की प्रतिनियुक्ति हीटवेव वार्ड में करें.

पिछले वर्ष के अनुभव को देखते हुए बेड की व्यवस्था मुकम्मल रखें. डीएम ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि सभी पीएचसी व एपीएचसी में ओआरएस सहित अन्य दवाओं की पूरी उपलब्धता रखें.

साथ ही सभी सार्वजनिक स्थलों में शीतल कक्ष की व्यवस्था चिह्नित रख लें. पशुपालन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि जानवरों के लिए पेयजल की व्यवस्था, चारा की व्यवस्था का आकलन करते हुए, उन्हें व्यवस्था सुनिश्चित करवायें.

ये भी पढ़ें… लालू के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव के 11 ठिकानों पर रेड, 3 लाख कैश जब्त

RajeshKumar Ojha
RajeshKumar Ojha
Senior Journalist with more than 20 years of experience in reporting for Print & Digital.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel