प्रतिनिधि, कटिहार जिला अंतर्गत यातायात नियमों का तीन या तीन से अधिक बार अवहेलना करने वाले वाहन स्वामी एवं चालकों का अनुज्ञप्ति निलंबन का प्रस्ताव परिवहन विभाग को भेजा गया है. सोमवार को जिला अंतर्गत वर्ष 2024 से माह-जुलाई 2025 तक यातायात नियमों का तीन या तीन से अधिक बार अवहेलना करने वाले कुल 44 वाहन स्वामी,चालकों का अनुज्ञप्ति निलंबन का प्रस्ताव एसपी शिखर चौधरी के निर्देश पर जिला पुलिस ने परिवहन पदाधिकार को भेजा गया है. एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इसके पूर्व वर्ष 2024 में जिले में यातायात नियमों का तीन या तीन से अधिक बार अवहेलना करने वाले कुल-03 वाहन स्वामी चालकों का अनुज्ञप्ति निलंबन के लिए प्रस्ताव जिला परिवहन पदाधिकारी को भेजा गया था. पिकअप 33 हजार हाईटेंशन तार, तीन पोल तोड़ता हुआ मखाना खेत में पलटा प्रतिनिधि. बरारी थानान्तर्गत विद्युत पावर सब स्टेशन बरारी के सामने 33 हजार हाईटेंशन विद्युत तार पोल से दिन के ग्यारह बजे तेज रफ्तार पिकअप वैन ने जोरदार टक्कर मारते हुए पोल तोड़ता हुआ मखाना के खेत में पलट गयी. चालक जख्मी हालत में फरार हो गया. विद्युत विभाग की काफी क्षति हुई. कालिकापुर फीडर की सभी पोल क्षतिग्रस्त हो गयी. जिससे कई घंटा बिजली बाधित रही. कनीय विद्युत अभियंता ने बताया कि विद्युत आपूर्ति बहाल कराने की दिशा में युद्ध स्तर पर काम किया गया. अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. बरारी पुलिस ने बताया कि स्थल पर जांच कर कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है