फलका फलका थाना क्षेत्र के रहटा पंचायत के बरंडी नदी में सोमवार को सोमवारी पूजा के दौरान जल भरने के क्रम में डूबने से 12 वर्षीय बालक की मौत हो गयी. बालक बाभनी गांव के निरंजन कुमार के पुत्र आयुष कुमार है. बच्चे के डूबने की खबर गांव में पहुंची पूरे गांव में मातम छा गया. फलका थानाध्यक्ष विवेक कुमार, अंचल कर्मी गोपाल यादव, बभनी गांव पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया. बभनी गांव के आयुष कुमार अपने एक साथी के साथ अन्य श्रद्धांलुओं के साथ सोमवारी को जल भरने के लिए लक्ष्मीपुर घाट गया था. जल भरने के दौरान दो बच्चे डूब गया. जिसमे एक बालक को ग्रामीनो ने डूबने से बचा लिया. आयुष बीच नदी में चला गया. जिससे डूबने से उनकी मौत हो गयी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है