– अभियान 2025 के लिए मिला है 10 हजार नये सदस्य बनाने का लक्ष्य कटिहार सदस्यता अभियान को लेकर अभाविप की ओर से स्थानीय कार्यालय पानी टंकी चौक पर एक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश सह मंत्री विनय कुमार सिंह ने की. सदस्यता अभियान को मिले लक्ष्य की पूर्ति काे लेकर विचार विमर्श किया गया. प्रदेश सह मंत्री विनय कुमार सिंह ने बताया कि अभाविप की ओर से एक अगस्त से तीस अगस्त तक सदस्यता अभियान चलाया जाना है. प्रथम चरण के तहत प्राध्यापकों को सदस्यता अभियान दिलाना है. एक सौ का लक्ष्य दिया गया है. जिसमें एक अगस्त से चार अगस्त तक पच्चीस शिक्षकों को सदस्य बनाया गया है. सदस्यता अभियान को लेकर पोस्टर विमोचन किया गया. बताया गया कि विद्याथियों के लिए एक अगस्त से ही सदस्यता अभियान चलाया जाना था. लगातार हो रही बारिश के कारण मंगलवार को पोस्टर विमोचन कर बुधवार से सदस्यता अभियान चलाया जायेगा. महाविद्यालय, विद्यालय, टेन प्लस टू विद्यालय से लेकर कोचिंग संस्थानों में पढ़ रहे छात्र छात्राओं को सदस्य बनाया जाना है. इस वर्ष अभाविप कटिहार पश्चिम के लिए दस हजार नये सदस्य बनाये जाने का निर्धारित किया गया है. पोस्टर विमोचन के दौरान प्रदेश सह मंत्री विनय कुमार सिंह, विभाग सह संयोजक विक्रांत सिंह, जिला संयोजक रोहन प्रसाद, नगर मंत्री राजा यादव, रवि सिंह, विशाल कुमार, मोनू यादव, जय कुमार, कृष कुमार, ध्रुव ज्याेति आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है