23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवा आयोग के गठन की मंजूरी, यह चिराग पासवान के प्रयास का परिणाम

युवा आयोग के गठन की मंजूरी, यह चिराग पासवान के प्रयास का परिणाम

कटिहार लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पूर्व से ही सड़क से सदन तक बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन डॉक्युमेंट के तहत युवा आयोग के गठन की मांगों को उठाते रहे हैं. उनके अथक प्रयास से बिहार सरकार के कैबिनेट ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने युवा आयोग के गठन की मंजूरी दे दी है. उक्त बातें लोजपा जिला अध्यक्ष संगीता देवी ने कही. गुरुवार को जिला अतिथि गृह में लोजपा अध्यक्ष संगीता देवी पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कहा की इस युवा आयोग के गठन से बिहार राज्य के युवाओं के हित के लिए उनकी रक्षा विकास, रोजगार, शिक्षा और कौशल के क्षेत्र में योजनागत सहयोग सुनिश्चित करेगा. युवाओं को सहयोग सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक सशक्त कदम होगा. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष चाहते थे. जिला अध्यक्ष ने कहा की डबल इंजन की सरकार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की महिला के लिए भी 35 प्रतिशत महिलाओं को नौकरी में आरक्षण देने के लिए वे आभार के पात्र है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेशा से महिलाओं के उत्थान के लिए हमेशा से सशक्त और अग्रणी भूमिका निभायी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान भी सभी बिहारियों के लिए महिला और युवा के समीकरण के विचारों के लिए आभार व हृदय से धन्यवाद करते हैं. मौके पर युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष संजय सिंह, नगर अध्यक्ष रमेश पासवान, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष मुनीम खां, किसान जिला अध्यक्ष रवि शंकर वर्मा, पंचायती राज जिला अध्यक्ष सचिन कुमार सिंह, आईटी सेल जिला अध्यक्ष रोहन महतो, सीमा देवी, प्रत्यय अमृत, प्रभात कुमार, युवा नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार साह, उमेश कुमार, पंकज पासवान सभी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष उपस्थित हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel