कटिहार मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर इंडिया गठबंधन को लेकर बुधवार को आयोजित भारत बंद के आह्वान को लेकर एसपी वैभव शर्मा के निर्देश पर शहीद चौक पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया था. शहर के शहीद चौक पर अपर पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह के नेतृत्व में नगर थाना अध्यक्ष सुमन सिंह, पुलिस निरीक्षक रामचंद्र मंडल सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी विधि व्यवस्था संधारण को लेकर डटे रहे. सहायक थाना क्षेत्र के जीआरपी चौक व मिरचाईबाड़ी महावीर मंदिर चौक पर सहायक थाना अध्यक्ष विजय कुमार पुलिस पदाधिकारी एवं बल के साथ तैनात थे. बारसोई अनुमंडल एवं मनिहारी अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्र में जारी भारत बंद आंदोलन को लेकर पुलिस पदाधिकारी तैनात थे. धरना प्रदर्शन के बाद सभी विपक्षी दलों के वरिष्ठ सदस्यों ने अपनी गिरफ्तारी दी. रेल पुलिस भी भारत बंद के आह्वान को लेकर रही अलर्ट भारत बंद के आह्वान को लेकर रेलवे अलर्ट मोड में थी. आरपीएफ कमांडेंट के निर्देश पर आरपीएफ रेलवे परिसर एवं प्लेटफार्म पर मुस्तैदी से तैनात थे. आरपीएफ ईस्ट के कटिहार कार्यालय प्रभारी राकेश कुमार के नेतृत्व में आरपीएफ सतर्क थी, ताकि आंदोलनकारी प्लेटफार्म पर प्रवेश कर ट्रेन को बाधित करने का प्रयास न करें. कटिहार रेल थाना पुलिस भी बंद के आह्वान को लेकर सजग थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है