डंडखोरा स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में बिहार राज्य आशा व आशा फैसिलिटटर सह राष्ट्रीय श्रम संगठनो की ओर से आहत एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन ने बुधवार को आशा कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. फैसिलिटटर शांता देवी ने बताया कि विभिन्न संगठनों के आह्वान पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया संगठनों की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर पूरे प्रदेश एवं जिला में प्रदर्शन किया गया है. इस मौके पर जिपछी देवी, मीरा देवी, अनिला देवी, चंदा देवी, सविता देवी, दुर्गावती देवी, पिंकी देवी, महामाया देवी, मंजुला देवी, कंचन देवी, मंजुला राय, सुनीता देवी, संजू देवी, मीना देवी, मधु देवी, मनी देवी, माला देवी, सीमा देवी, नूतन देवी सहित कई आशा कर्मी मौजूद थी. एक दिवसीय हड़ताल में आशा ने किया प्रदर्शन कुरसेला आशा कार्यकर्ताओं ने मांगों के सर्मथन में एक दिवसीय हड़ताल कर प्रदर्शन किया. पीएचसी कुरसेला में उपस्थित आशा ने नियमित करने सहित अन्य मांगों को लेकर जम कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में मांगों को लेकर नारा लगाया गया. उपस्थिति आशा ने कहा कि सरकार को हमारी मांगों को पुरा करना होगा. अन्यथा चरणवद्व आन्दोलन से अपना अधिकार लेने का कार्य करेंगे. मौके पर संघ के अध्यक्ष माला झा, मीरा ठाकुर आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है