एसपी ने हसनगंज व रौतारा थाना का किया औचक निरीक्षण, पुलिस पदाधिकारी को दिए आवश्यक निर्देश कटिहार एसपी ने सोमवार को हसनगंज व रौतारा थाना का औचक निरीक्षण किया. मानचित्र एवं आपराधिक ग्राफ को देखते हए सुरक्षा की दृष्टिकोण से एसपी ने पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये. यह दोनों रौतारा व हसनगंज थाना क्षेत्र पूर्णिया जिले से लगा हुआ है. रौतारा थाना क्षेत्र का अधिकांश भाग एनएच -131 पर स्थित है. इस मार्ग से रात भर लोगों की आवाजाही होती है. सुरक्षा की दृष्टिकोण से राष्ट्रीय मुख्य मार्ग पर चेकिंग अभियान एवं पेट्रोलिंग पार्टी के मुश्तैदी के साथ कर्तव्य का निर्वहन करने का निर्देश दिये. हसनगंज थाना का भी इलाका पूर्णिया जिले को छूती है. खासकर पूर्णिया से बंगाल जाने वाले लोग इस रूट से ही अपनी सफर तय करते हैं. पूर्णिया के बेलोरी से होते हुए कदवा एवं आजमनगर तथा आबादपुर बलरामपुर होते हुए पश्चिम बंगाल जाते हैं. ऐसे में इस रूट की भी अहमियत खासी है. क्राइम कंट्रोल को लेकर एसपी ने पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया. सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की मौजूदगी एवं गश्ती लगातार जारी रखने का निर्देश दिये. दिवा व रात्रि गस्ती को मुस्तैदी से करने की बात कही. एसपी ने थाना में घटित कुछ कांडों की समीक्षा की तथा वस्तु स्थिति से अवगत हुए.इसके अलावा शराब एवं मादक पदार्थ विक्रेता पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिए. उन्होंने थाना में आने वाले लोगों की शिकायत पर त्वरित कर्रवाई करने की बात कही. इस दौरान थाना में थाना अध्यक्ष के कक्ष से लेकर बैरक तक का निरीक्षण किया. महिला एवं पुरुष बंदी के हाजत का निरीक्षण किया. इसके अतिरिक्त थाना दैनिकी, प्राथमिकी पंजी, रनिंग रजिस्टर, सीडी पार्ट 2, गुंडा पंजी समेत अन्य अपराध संबंधी अभिलेखों का अवलोकन कर पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये. इस मौके पर रौतारा एवं हसनगंज थाना अध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है