कटिहार जिले के तेलता थाना पुलिस ने नशे के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए एक चार पहिया वाहन से 353.900 लीटर शराब के साथ बेगूसराय के इनरवा निवासी तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. एसपी शिखर चौधरी के निर्देश पर तेलता थानाध्यक्ष सलाउद्दीन अंसारी विक्रेताओं व तस्करों के विरुद्ध छापेमारी अभियान व चेकिंग अभियान चला रहे हैं. थाना अध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि किरौरा पंचायत के आसपास एक चार पहिया वाहन शराब में भरी जा रही है. उक्त सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई करते हुए वाहन जांच किया गया तो एक चार पहिया वाहन से कुल-353.900 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया तथा वाहन चालक शिवम कुमार पिता अरूण सिंह, इनियार थाना लाखों जिला बेगूसराय को गिरफ्तार कर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है