Train Accident in Katihar: कटिहार बरौनी रेल खंड के काढागोला और सेमापुर के बीच महारानी गांव के पास एक बड़ा हादसा हुआ है. बरौनी से कटिहार डाउन लाइन पर आ रही गाड़ी नंबर- 15910 अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन और रेलवे ट्रॉली के बीच टक्कर में तीन रेलकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक ट्रॉलीमैन की मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना सोनपुर रेल डिवीजन की है.
घायलों का इलाज जारी
इस मामले की प्रारंभिक पुष्टि करते हुए कटिहार एडीआरएम मनोज कुमार सिंह ने बताया कि चूंकि यह इलाका कटिहार रेल डिवीजन से सटा हुआ है, इसलिए कटिहार से मेडिकल टीम को रवाना कर दिया गया है. फिलहाल सभी घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
मृतक की हुई पहचान
ADRM कटिहार मनोज कुमार सिंह ने कहा कि मृतक ट्रॉली मेंन नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा थाना क्षेत्र के चापर गांव निवासी स्वर्गीय महेंद्र यादव के 35 वर्षीय पुत्र प्रमोद कुमार यादव है, जो रेलवे ग्रुप डी में नौकरी कर रहा था. जानकारी के अनुसार 2011 में रेलवे ग्रुप डी में ज्वाइन किया था. पहला पोस्टिंग बखतियारपुर में था उसके बाद कुर्सेला आया.
आज प्रमोद रेलवे पटरी पर ट्राली लेकर चार सहयोगी के साथ चल रहा था. इस दौरान गाड़ी संख्या – 15910 अवध असम एक्सप्रेस में धक्का मार दिया. इसमें प्रमोद कुमार यादव की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही घायलों को स्वास्थ्य केंद्र बरारी में इलाज हेतु भेजा गया है.
इसे भी पढ़ें: बिहार में पेपरलेस होगी रजिस्ट्री प्रक्रिया, 1990 से 1995 तक के दस्तावेज होंगे स्कैन, हर रिकॉर्ड मिलेगा ऑनलाइन