24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: ‘पैसे नहीं दिए तो मार देंगे’! व्हाट्सएप पर लॉरेंस बिश्नोई की डीपी लगाकर मांगी 10 लाख की रंगदारी

Bihar: कटिहार में एक शख्स से 10 लाख की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. व्हाट्सएप कॉल कर धमकी दी गई और आरोपी ने डर फैलाने के लिए अपनी डीपी पर कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की फोटो लगा रखी थी। पुलिस ने दो को गिरफ्तार किया है.

Bihar: बिहार के कटिहार जिले में एक व्यक्ति से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है, जिसने पुलिस महकमे से लेकर आम लोगों तक में सनसनी फैला दी है. सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि रंगदारी मांगने वाले ने अपनी WhatsApp प्रोफाइल पिक्चर पर कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर लगा रखी थी, ताकि डर का माहौल बनाया जा सके.

WhatsApp कॉल पर 10 लाख रुपये की मांग

पीड़ित व्यक्ति कटिहार के ललियाही इलाके का रहने वाला है. उसके मोबाइल पर WhatsApp कॉल आई, जिसमें सामने वाले ने सीधे 10 लाख रुपये की मांग की. आरोपी ने धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए गए, तो पीड़ित और उसके पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया जाएगा. इस कॉल से घबराया पीड़ित तुरंत सहायक थाना पहुंचा और रंगदारी व जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज कराया.

तकनीकी ट्रैकिंग से खुला मामला, दो आरोपी किशनगंज से गिरफ्तार

शिकायत मिलते ही पुलिस एक्टिव हुई और तकनीकी सर्विलांस के जरिए मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस की गई. कॉल डिटेल और लोकेशन डाटा के आधार पर दो संदिग्धों की पहचान हुई अमर कुमार उर्फ अमन कुमार और अभिमन्यु कुमार उर्फ मन्नु कुमार. दोनों को पुलिस ने किशनगंज जिले से धर-दबोचा.

पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने रंगदारी की कॉल की थी और जानबूझकर लॉरेंस बिश्नोई की डीपी लगाई थी, ताकि पीड़ित को लगे कि वह किसी बड़े गैंग के निशाने पर है. पुलिस ने रंगदारी में इस्तेमाल किए गए मोबाइल नंबर भी जब्त कर लिए हैं.

Also Read: शादी के 45 दिन बाद फूफा के प्यार में पागल हुई पत्नी, प्यार का चोला पहनकर पति की करवा दी हत्या 

पुलिस को गैंग कनेक्शन की आशंका, जांच तेज

कटिहार पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या आरोपी किसी संगठित गिरोह से जुड़े हैं या फिर उन्होंने डर फैलाने के लिए गैंगस्टर की आड़ ली थी. पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि क्या इस तरह की धमकी और रंगदारी के अन्य मामले भी आसपास के जिलों में सामने आए हैं.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel