27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: कटिहार में आदिवासी युवक को सड़क पर घसीट कर पीटा, दारोगा और महिला सिपाही सस्पेंड

Bihar News: कटिहार में आदिवासी युवक को सड़क पर घसीट कर पीटा गया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के बाद दारोगा और महिला सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है.

Bihar News: कटिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है. सोशल मीडिया पर पोठिया थाना क्षेत्र के एक युवक की पुलिसकर्मी द्वारा लाठी से पीटने का वायरल वीडियो पर एसपी ने कड़ा एक्शन लिया है. मामले में सहायक पुलिस अवर निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया और दो होमगार्ड जवानों को एक वर्ष तक कार्य से वंचित रखने का निर्देश दिया है. निजी चालक के विरुद्ध एससी-एसटी धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है.

एसपी वैभव शर्मा ने दी जानकारी

एसपी वैभव शर्मा ने गुरुवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि एक आदिवासी युवक की पिटाई का वायरल वीडियो को लेकर जब थानाध्यक्ष से पूछताछ की गयी तो यह बात सामने आयी कि संध्या गश्ती में पोठिया थाना से पुलिस पदाधिकारी के रूप में सहायक अवर निरीक्षक केदार प्रसाद यादव एवं सशस्त्र बल के रूप में महिला सिपाही 717 प्रीति कुमारी, गृहरक्षक 5942 सिकेन्दर राय एवं गृहरक्षक 5154 राजकिशोर महतो तथा प्राइवेट चालक बमबम कुमार पोठिया थाना को प्रतिनियुक्त किया गया था. जिनके द्वारा उक्त कार्य किया गया है.

एक सहायक अवर निरीक्षक सहित चार निलंबित

एसपी ने बताया कि वीडियो के अवलोकन से स्पष्ट ज्ञात हो रहा है कि गश्ती के दौरान प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मियों ने एक युवक को बुरी तरह से लाठी से पीट रहा है. उक्त पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों के द्वारा इस प्रकार के कार्य से पुलिस की छवि धूमिल हुई है. इनके कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, मनमानेपन एवं अयोग्य पुलिस पदाधिकारी होने का द्योतक है. इसलिए उक्त प्रकरण में शामिल पुलिस पदाधिकारी सहायक अवर निरीक्षक केदार प्रसाद यादव, महिला सिपाही 717 प्रीति कुमारी, पोठिया थाना को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है.

दोषी पुलिसकर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज

गृहरक्षक 5942 सिकन्दर राय एवं गृहरक्षक 5154 राजकिशोर महतो को एक-एक वर्ष के लिए कर्तव्य से वंचित किया है. थानाध्यक्ष, पोठिया थाना के चालक बमबम कुमार पिता सिरो पासवान, बलथी महेशपुर थाना कुरेला एवं दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रत्तर कारवाई करने का आदेश दिया गया है. जांच एसडीओ सदर टू कटिहार को करने एवं प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया है. एसपी ने कहा कि कटिहार पुलिस के द्वारा जीरो टॉलरेन्स नीति का पालन करते हुए अवैध कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी, कर्मी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई आगे भी की जायेगी. उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी कर्मी को पुरस्कृत किया जायेगा.

Also Read: Bihar Train: प्रयागराज से ठसाठस भर कर पटना पहुंची महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें, आज दानापुर से हैदराबाद के लिए चलेगी ट्रेन

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel