– कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम में कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित – मतदाता पुनरीक्षण वंचित वर्ग के मताधिकार को छीनने की साजिश कटिहार कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम में कटिहार कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता कटिहार कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने की. केंद्रीय चुनाव समिति एवं बिहार चुनाव अभियान समिति के सदस्य सांसद डॉ मोहम्मद जावेद शामिल हुए.सर्वप्रथम सांसद का जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में जोरदार अभिनंदन किया गया. बैठक में संगठन की मजबूती को लेकर विशेष चर्चा की गयी. मुख्य अतिथि केंद्रीय चुनाव समिति एवं बिहार चुनाव अभियान समिति के सदस्य किशनगंज सांसद डॉ मोहम्मद जावेद ने मौजूद कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर निर्देश दिया. विधानसभा चुनाव से पूर्व बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने का भी निर्देश दिया. किशनगंज सांसद ने बताया कि आधार कार्ड को लेकर सीमांचल में जिस तरह से भ्रम फैलाया जा रहा है यह भाजपा और आरएसएस की सोची-समझी साजिश हैं. उन्होंने मतदाता पुनरीक्षण को लेकर भी सरकार को घेरते हुए कहा कि चुनाव आयोग भाजपा की साजिशों के गिरफ्त में है. मतदाता सूची अपडेट करने का कार्यक्रम आनन फानन में चलाया जा रहा है. युवा, दलित, गरीब और अल्पसंख्यकों के नाम मतदाता सूची से हटाने की साजिश के तहत यह कार्यक्रम है. कटिहार कांग्रेस अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने कहा कि केंद्रीय चुनाव समिति एवं बिहार चुनाव अभियान समिति के सदस्य सांसद डॉ जावेद की मौजूदगी में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. प्रखंड अध्यक्ष के साथ-साथ जिला स्तर के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. जिसमें संगठन मजबूती के साथ-साथ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गयी. साथ ही सांसद का कई निर्देश भी प्राप्त हुआ. आगे कार्य किया जायेगा. जिला अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान में सरकार जिस प्रकार साजिश के तहत मतदाता पुनरीक्षण करवा कर लोगों का अधिकार छीनना चाहते हैं. राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम, सुनीता देवी, संजय सिंह, दिलीप विश्वास, अवधेश मंडल, सउद आलम, फिरोज कुरैशी, पंकज तंबाखुवाला, राजेश रंजन मिश्रा, पुतुल सिंह, प्रो विनोद यादव, शाहनवाज़ खान, आनंद चौधरी, जहांगीर, मन्नी पासवान, इस्तियाक, निखिल सिंह, मुस्ताक़, अब्दुल कादिर, मंटू सिंह, अंसार काजमी, निरंजन पोद्दार, वहाब, गोपाल यादव, अरुण यादव, शम्बू शरण गुप्ता, मेजर जमाल, कुमार गौरव, रजी इमाम, सज्जाद सगीर, सिकंदर मंडल, जयनंदन मंडल सहित कई कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता मुख्य रूप से मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है