Bomb Explosion in Katihar: बिहार के कटिहार जिले में बम धमाका हुआ है. यह घटना जिले के बलरामपुर थाना क्षेत्र में लाछोर चौक के पास घटी. बम विस्फोट में चार लोग बुरी तरह घायल हो गए. घायलों में दो महिला और दो पुरुष हैं. जिस इलाके में बम विस्फोट हुआ वो पश्चिम बंगाल का सीमावर्ती क्षेत्र है. शिवरात्रि से पहले इस विस्फोट ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. हर एंगल से इस घटना की जांच की जा रही है. घायलों की पहचान शेख बजरू (36), दिलों खातून (40), बिजलो (35), और गोपाल (18) के रूप में हुई है.
डर गए लोग
स्थानीय लोगों के मुताबिक कटिहार जिले के बलरामपुर में लाछोर के पास रास्ते में एक अज्ञात बैग पड़ा हुआ था. एक शख्स को लगा की बैग में कुछ हैं. जैसे ही वो उसे देखने के लिए झुका, जोरदार धमाका हो गया. इस धमाके में वहां मौजूद सभी लोग घायल हो गए. फ़िलहाल बलरामपुर और तेलता थाना की पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच कर रही है. गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए पूर्णिया ले जाया गया है. इस विस्फोट के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
घायल शेख बजरू ने क्या बताया
इस बम विस्फोट में घायल 36 वर्षीय शेख बजरू ने बताया कि वह ट्रेक्टर से अपने घर जा रहा था. तभी लाछोर चौक के पास दो महिला ने उसे रुकने को कहा. महिला ने बताया कि किसी ने बैग रख दिया है, देखिये उसमें क्या है? शेख बजरू देखने के लिए गया तो देखा कि कपड़े में लिपटा हुआ कोई सामान रखा हुआ है. जैसे ही वह उसे देखने के लिए झुका तभी बम ब्लास्ट हो गया. इस घटना में शेख बजरू के चेहरे और आंखों पर गंभीर चोटे आई और मौजूद सभी लोग सभी घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें: Viral Video: आर्केस्ट्रा में दबंग युवकों ने की खुलेआम फायरिंग, डर गए लोग, वीडियो हुआ वायरल
Video: कीचड़ में उतर कर ये क्या करने लगे शिवराज सिंह चौहान? केंद्रीय कृषि मंत्री का दिखा अनोखा रूप