कटिहार ट्रेड यूनियन एक दिवसीय देशव्यापी हड़ताल के मद्देनजर बुधवार को बिहार स्टेट सेंट्रल बैंक इम्प्लाई यूनियन कटिहार के तत्वावधान में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के स्थानीय क्षेत्रीय कार्यालय के समीप प्रदर्शन किया. कार्यक्रम का नेतृत्व यूनियन के क्षेत्रीय सचिव चंदन कुमार व क्षेत्रीय अध्यक्ष सौरव कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर सभी सदस्यों ने जोरदार तरीके से अपनी मांगों का समर्थन किया. क्षेत्रीय सचिव ने बताया कि पुराना पेंशन को बहाल करने, कर्मचारी को बहाल करने, कॉरपोरेट लोन को माफ मत करने, इंश्योरेंस में 100 एफडीआई नहीं करने, बैंक का प्राइवेटाइजेशन बंद करने आदि मांगों को लेकर यह राष्ट्रव्यापी हड़ताल किया गया है. मौके पर यूनियन से जुड़े धीरज, धीरेन्द्र, इंदरजीत, उमाशंकर, जायसवाल, शंकर सिंह उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है