कटिहार पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सुपर-पेट्रोलिंग अभियान के तहत जिलान्तर्गत अपराध नियंत्रण, प्रभावी गश्ती व सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक व पुलिस निरीक्षक द्वारा विभिन्न थाना के ओडी पदाधिकारी व गश्ती वाहनों में प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी कर्मियों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था की दिशा में ओडी प्रभारी को थाना पहुंचे शिकायतकर्ता के आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके अलावा पेट्रोलिंग में तैनात पुलिस पदाधिकारी को वायरलेस या फिर थाना अध्यक्ष से मिले दिशा निर्देश के आधार पर घटनास्थल पर बिना देरी पहुंचने का निर्देश. पेट्रोलिंग के दौरान छोटे-मोटे विवाद होते देखा उसका समाधान करना. आंशिक तौर पर घरेलू हिंसा या विवाद होने पर गश्ती के दौरान उसे सुलझाने का निर्देश दिए. इसके अतिरिक्त संदिग्ध व्यक्ति या संदिग्ध वाहन चालकों के गाड़ी एवं उसकी तलाशी लेना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है