23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: कटिहार में जिंदा जले तीन बच्चे, कमरे में लगी आग की चपेट में आने से हुई मौत, पसरा मातम

बिहार के कटिहार जिले में एक घर में आग लग गयी. कमरे में सो रहे तीन बच्चों की इस हादसे में मौत हो गयी.

बिहार के कटिहार में बड़ी घटना घटी है. तीन बच्चे आग की चपेट में आ गए जिससे तीन की मौत हो गयी. घटना कदवा थान क्षेत्र के जाजा गांव की है. जहां एक घर में आग लग गयी और कमरे के अंदर सो रहे बच्चे इस आग की चपेट में आ गए. तीनों की मौत हो गयी. वहीं आग पर काबू पाने के बाद दोनों के शवों को अस्पताल लाया गया. आग लगने की वजह अभी सामने नहीं आई है. घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा है.

तीन बच्चों की मौत, महिला जख्मी

कटिहार के कदवा थाना अंतर्गत जाजा गांव में ये दिल दहला देने वाली घटना घटी है. अगलगी की इस घटना में तीन बच्चों की मौत हो गयी जबकि बच्चों के पिता बुरी तरह झुलस गयी है जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए ले जाया गया. जानकारी के अनुसार, तीनों मृतकों में दो लड़के व एक लड़की है.

रात में सोया था परिवार, हुआ हादसा

मिल रही जानकारी के अनुसार, जाजा गांव में दिनेश सिंह के घर में यह हादसा हुआ है. बीती रात को परिवार के सभी लोग घर में सो रहे थे. इसी दौरान अचानक कमरे में आग लग गयी. सभी गहरी नींद में सो रहे थे. जबतक उन्हें इस घटना का एहसास हुआ तबतक बहुत देर हो चुकी थी. घर में आग लगा देखकर कुछ लोग बाहर निकल आए जबकि तीन बच्चे अंदर ही रह गए.

एक ही झटके में उजड़ गया परिवार

जब दोनों बच्चों की खोज हुई तो पता चला कि वो अंदर ही फंसे रह गए हैं. अंदर दोनों बच्चे आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए थे. तीनों बच्चों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. एक ही झटके में पूरा परिवार उजड़ गया और दोनों बच्चों की दर्दनाक मौत हो गयी. वहीं इस घटना को लेकर ग्रामीणों के बीच तरह-तरह की चर्चा है. आग लगने की वजह क्या रही, इसकी पुष्टि पुलिस जांच के बाद ही हो सकेगी.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel