23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएम आज 3.2 लाख पेंशनधारियों को बढ़ी राशि करेंगे हस्तांतरित

सीएम आज 3.2 लाख पेंशनधारियों को बढ़ी राशि करेंगे हस्तांतरित

– टाउन हॉल सहित 3073 स्थानों पर होंगे कार्यक्रम कटिहार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत दी जा रही छह प्रकार की पेंशन को जून 2025 से 400 रुपया प्रतिमाह बढ़ाकर 1100 कर दिया गया है. कटिहार जिला अंतर्गत कुल 03 लाख, 02 हजार, 269 पेंशनधारियों के बीच 33 करोड़, 30 लाख, 47 हजार, एक सौ डीबीटी से हस्तांतरण किया जायेगा. शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहली बार नयी दर से पेंशन की राशि डीबीटी से भेजने को लेकर जिला मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय, ग्राम पंचायत मुख्यालय तथा सभी राजस्व ग्राम स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन होगा. डीएम मनेश कुमार मीणा ने सभी बीडीओ, नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी, सीडीपीओ, जीविका के पदाधिकारियों, कल्याण विभाग इत्यादि के जिला स्तर, सभी प्रखंड एवं पंचायत स्तर के पदाधिकारियों को निर्देश दिया है. जिले में 3073 जगहों पर कार्यक्रम होंगे तथा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का प्रसारण लाभुक सुनेंगे. इन स्थानों में जिला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल नगर 16 प्रखंड मुख्यालय सभागार, सभी 231 ग्राम पंचायत के एक-एक महादलित टोला, राजस्व ग्राम के सभी 2844 आंगनबाड़ी केंद्र शामिल है. प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर न्यूनतम 100 पेंशनधारी शामिल होंगे. जिलास्तर पर टाउन हॉल में अध्यक्षता प्रभारी मंत्री करेंगे तथा प्रखंड स्तर पर प्रखंड के वरीय पदाधिकारी करेंगे. जिले के संपूर्ण कार्यक्रमों के संपादन के लिए उप विकास आयुक्त को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. डीएम ने कहा कि इसकी पूरी निगरानी एवं मोनिटरिंग के लिये कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है. जहां से फॉलो-अप भी कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel