– राशन लाभुकों ने किया हंगामा, जांच की मांग अंगूठा लगाते ही दो माह का निकासी नहीं मिला आजमनगर आजमनगर प्रखंड के बैरिया पंचायत की वार्ड 11 में डीलर पर अंगुठा लगा कर राशन गबन कर लाभुकों से अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. मंगलवार को ग्रामीणों ने डीलर श्रीलता कुमारी पर अंगुठा लगाकर राशन कार्ड धारकों को राशन नहीं देने पर विरोध करने पर गाली ग्लौज करने का गंभीर आरोप लगाया है. आरोप है एक माह का खाद्यान्न दिया है लेकिन पॉस मशीन पर दो माह के लिए उपभोक्ताओं का अंगूठा लगवा लिया. उपभोक्ता अगले माह के अनाज से वंचित रह गये. ग्रामीणों द्वारा बारसोई एसडीओ दीक्षित श्वेतम को एक शिकायत पत्र दिए जाने की बात कही गयी है. आवेदन में कई उपभोक्ताओं द्वारा लिखित बयान दिया गया है कि उन्हें जून माह का ही अनाज मिला लेकिन मशीन में जुलाई व अगस्त दोनों माह के लिए अंगूठा लिया. लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा, डीलर द्वारा दो माह का अनाज निकासी कर सिर्फ एक माह का ही अनाज वितरण किया. बारसोई एसडीओ दीक्षित श्वेताम ने जानकारी देते हुए कहा है कि मामले की शिकायत मिली है. संबंधित डीलर के विरुद्ध जांच कि जायेगी. दोषी पाये जाने पर कठोर कार्रवाई की जाय और राशन वितरण को पारदर्शी बनाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाय.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है