कोढ़ा प्रखंड व नगर पंचायत क्षेत्र में लगातार दो दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. मूसलधार बारिश से एक ओर जहां सड़कों पर जलजमाव की स्थिति बन गयी है. दूसरी ओर बिजली आपूर्ति भी पूरी तरह से ठप हो गयी है. बारिश के चलते कई जगहों पर बिजली के खंभे झुक गये हैं. तारों में फॉल्ट से बिजली विभाग ने आपूर्ति को एहतियातन रोक दिया है. कोढ़ा बाजार, गेड़ाबाड़ी, नयाटोला, महिनाथपुर, बरारी रोड समेत कई इलाकों में लोगों को अंधेरे में रातें गुजारनी पड़ रही है. लोगों का कहना है कि बिजली आपूर्ति बाधित होने से पीने के पानी, मोबाइल चार्जिंग और अन्य जरूरी कामों में काफी परेशानी हो रही है. नगर पंचायत क्षेत्र में जलनिकासी की व्यवस्था भी चरमरा गई है. जिससे बिजली के ट्रांसफॉर्मर व खंभों के आसपास पानी जमा होने का खतरा बना हुआ है. बिजली विभाग का कहना है कि बारिश थमने के बाद फॉल्ट को ठीक कर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है