कटिहार इंटर की मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों में रिक्त सीटों पर 11वीं में नामांकन के लिए स्पाट राउंड की तिथि जारी कर दी गयी है. 11वीं में रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए सोमवार से स्पाट राउंड शुरू हो गया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इस आशय से संबंधित दिशा निर्देश जारी किया गया है. समिति की ओर से जारी दिशा निर्देश में कहा गया है कि वैसे आवेदक जिनका चयन प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चयन सूची में किसी इंटर स्तरीय शिक्षण संस्थान में नहीं हुआ है तो वह स्पाट राउंड नामांकन में शामिल हो सकते है. वैसे विद्यार्थी जिन्होंने अभी तक ओएफएसएस के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है या जिन्होंने ओएफएसएस के माध्यम से चयन सूची में आवंटित शिक्षण संस्थान में चयन होने के बाद भी नामांकन नहीं लिया है तो इस प्रक्रिया में शामिल हो सकते है. स्पाट राउंड में नामांकन के लिए रिक्त सीटों की संख्या संबंधित वेबसाइट पर जारी कर दी जायेगी. संबंधित संस्थानों में मंगलवार तक स्पाट राउंड के तहत नामांकन लिया जायेगा. समिति की ओर से कहा गया है कि स्पाट नामांकन के लिए विद्यार्थी ओएफएसएस पोर्टल से आवेदन पत्र डाउनलोड कर उसे संबंधित शिक्षण संस्थान जहां सीटें रिक्त है. वहां जमा कर सकते है.मंगलवार तक आवेदन लिए जाएंगे. विद्यार्थी अलग-अलग शिक्षण संस्थानों में भी रिक्त सीटों व संकाय के आधार पर आवेदन कर सकते है. संबंधित संस्थान आवेदन की जांच करके स्पाट नामांकन की सूची छह अगस्त को प्रक्राशित करेंगे.. इसके बाद छह से 10 अगस्त तक नामांकन लेना होगा. नामांकन के बाद 11 अगस्त तक संस्थान को नामांकन वैलिडेट करना होगा.जबकि 12 अगस्त से ओएफएसएस पोर्टल बंद कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है