कटिहार पत्रकार राज रतन कमल की पांचवीं पुण्यतिथि गुरुवार को मनिया स्थित अनाथ आश्रम में बच्चों के बीच मनायी गयी. कटिहार के पत्रकारों ने पुण्यतिथि मनाते हुए सभी ने दिवंगत पत्रकार राजरतन कमल को श्रद्धा सुमन अर्पित किया. दो मिनट का मौन धारण कर पत्रकारों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. पुण्यतिथि के अवसर पर पत्रकारों के द्वारा अनाथ बच्चों के बीच कई खाद सामग्री का वितरण किया गया. साथ ही कई पंखे और बच्चों के पानी पीने के लिए फिल्टर मशीन भी दिये. मौके पर दिवंगत पत्रकार को श्रद्धांजलि देते हुए पत्रकारों ने अपने-अपने विचार भी व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है