कटिहार शहर के ओटी पाड़ा साईं धाम मंदिर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरु पूर्णिमा के अवसर पर साईं बाबा की भव्य पालकी शोभा यात्रा निकाली गयी. मंदिर कमेटी से जुड़े साईं सेवक अर्जुन प्रसाद सिंह ने बताया कि गुरु पूर्णिमा का त्यौहार महाराष्ट्र के शिरडी साईं मंदिर के साथ पूरे देश एवं विदेश के साईं मंदिरों में बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इसी उपलक्ष्य पर कटिहार के ओटी पाड़ा स्थित छोटा शिरडी साईं मंदिर में भी गुरु पूर्णिमा को लेकर कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रातः साईं बाबा की भव्य आरती की गयी. इसके पश्चात संध्या बाबा की भव्य पालकी शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से निकाली गयी. यह पालकी यात्रा मंदिर प्रांगण से निकलकर रेल क्षेत्र का भ्रमण करते हुए पुण: मंदिर प्रांगण पहुंची. इसके बाद साईं बाबा के विशाल भंडारे का वितरण भक्तों के बीच किया गया. इस मौके पर साईं मंदिर की मुख्य पुजारन साईं पार्वती देवी मुख्य रूप से मौजूद रही. गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ साईं मंदिर में देखी गयी. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश सिंह, जयप्रकाश सिंह, विनोद साह, आलोक मिश्रा, सौरभ कुमार, आरती कुमारी, दीपसूर्या राय, शिवनाथ राय, सार्थक राय, सात्विक कुमार, पप्पू पाल, राणा पाल, अरुण मालाकार, शंभू ठाकुर, कार्तिक कुमार, बम बम झा सहित सैकड़ों साईं भक्तों के साथ-साथ रेलवे भारत स्काउट एंड गाइड के केडेटो ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है