कटिहार शहर के ऋषि भवन में मारवाड़ी ब्राह्मण मंडल ट्रस्ट बोर्ड की बैठक हुई. अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष नरोत्तम जोशी ने की. ऋषि भवन को नया स्वरूप देने के लिए आर्थिक व्यवस्था जुटाने के लिए तीन माह के अंदर नये ट्रस्टी बनाये जाने पर सहमति जतायी. अध्यक्ष नरोत्तम जोशी ने बताया कि पिछले चार फरवरी को स्थानीय ट्रस्टियों द्वारा लिए गए प्रस्ताव को संसोधित करते हुए दिनेश शर्मा को सर्वसम्मति से कार्यकारी सचिव से पूर्णरूपेण नया सचिव नियुक्त किया गया है. जिसका सभी ने ध्वनिमत से स्वागत किया. बैठक में मुख्य रूप से सिलीगुड़ी से आए ट्रस्टी शिवचरण अत्री, प्रेम शर्मा, हरिओम शर्मा, मोहित दाधीच, रामचंद्र शर्मा को भगवान परशुराम की तस्वीर देकर सम्मानित किया गया. कोषाध्यक्ष दिनेश दाधीच ने वर्ष 2024- 25 का आय-व्यय का ब्योरा भी प्रस्तुत किया. सर्वसम्मति से पारित किया गया. निर्णय लिया 17 ट्रस्टियों में से कम से कम 9 स्थानीय ट्रस्टियों की उपस्थिति में भवन के हित में कोई भी निर्णय लेने के लिए अधिकृत होंगे. जोकि सभी ट्रस्टियों को मान्य होगा. सिलीगुड़ी ऋषि भवन के सचिव प्रेम शर्मा के प्रथम नया ट्रस्टी बनने पर ट्रस्टियों द्वारा आभार व्यक्त कर उनका अभिनन्दन किया गया. डॉ सत्यदेव शर्मा, मुरलीधर शर्मा, मातादीन शर्मा, शंकर लाल शर्मा, विजय शर्मा, पंकज शर्मा, विजय दधीचि, मिट्ठू, पुरुषोत्तम शर्मा, गौतम खंडेलवाल, विनोद ढंढ अधिवक्ता, नवीन गौड़, काशी शर्मा आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है