बरारी प्रखंड सह अंचल क्षेत्र में बाढ़ आपदा की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे बिहार सरकार आपदा प्रबंधन के संयुक्त सचिव नदीम गफ्फार सिद्धिकी ने बताया कि बाढ़ आपदा की स्थिति से निपटने को सरकार ने तैयारी को लेकर एक- एक प्रखंड की जांच कर रही है. आपदा में किसी भी प्रकार की चूक नहीं हो इसके लिए अधिकारी को निर्देश दिये गये है. क्षेत्र में जहां बाढ आती है. वहां किस तरह की तैयारी की जा रही है. इस पर विस्तार से जानकारी ली गयी. मौके पर एडीएम आपदा नुरुल एन. आपदा एक्सपर्ट आलोक पाण्डे, पंखुड़ी प्रियम, सीओ मनीष कुमार, संतोष कुमार, अंजनी कुमार आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है