हसनगंज प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय ढेरुआ पश्चिम में सचिव का गठन को लेकर आयोजित विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक में सदस्यों की संख्या नहीं पुरा होने पर बैठक को स्थगित कर पुनः बैठक बुलाने का निर्णय लिया गया. अध्यक्षता वार्ड सदस्य सह विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष अब्दुल बारिक उर्फ बबलू ने किया. शिक्षा समिति के सदस्यों व बच्चों के अभिभावकों ने प्रधानाध्यापक भोला प्रसाद मंडल पर कई लापरवाही का आरोप लगाते हुए सचिव की गठन प्रकिया को टालने व अन्य सदस्यों को सूचना नहीं देने की बात कही. विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष अब्दुल बारिक उर्फ बबलू ने कहा कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक के द्वारा बताया गया था कि इस बैठक में शिक्षा समिति के सचिव का चयन करना हैं. बच्चों के अन्य अभिभावक के नहीं आने पर अगली तिथि निर्धारित किया गया. ग्रामीण सलाउद्दीन, नईम चंद आदि ने कहा कि विद्यालय में पठन पाठक करने वाले बच्चों से सूचना रजिस्टर में हस्ताक्षर करवा लिया गया है. प्रधानाध्यापक भोला प्रसाद मंडल ने कहा कि विद्यालय शिक्षा समिति का गठन होना था, लेकिन पर्याप्त मात्रा में सदस्यों उपस्थिति नहीं होने के कारण स्थगित किया गया. आगामी 12 जुलाई को पुनः बैठक किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है