बरारी नगर पंचायत बरारी बस्ती के पशुपालक कामेश्वर यादव की भैंस की घास चरने के क्रम में जमीन के अन्दर 440 वोल्ट की करंट स्पर्शाघात से मौके पर मौत हो गयी. वार्ड पार्षद प्रतिनिधि जीतन यादव, धनजीत यादव, एमएलसी प्रतिनिधि राजीव भारती, वार्ड पार्षद राधिका देवी ने पशुपालक किसान की मदद को आगे आये. पशु चिकित्सक को बुलाकर पोस्टमार्टम कराया. बरारी थाना में सनाह दर्ज कराया गया. जनप्रतिनिधि ने आपदा विभाग से आपदा सहायता राशि देने की अपील की. पीड़ित किसान ने बताया कि 70 हजार की भैंस की मौत से आय का संसाधन ही खत्म हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है