Bihar News: बिहार में कटिहार जिले के कदवा थाना क्षेत्र के परभेली पंचायत में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है. यहां रहने वाले संतोष शर्मा नामक एक व्यक्ति ने अपने ही 14 वर्षीय बेटे अमित कुमार शर्मा की हत्या कर दी. आरोपी पिता ने पहले बेटे के मुंह में कपड़ा ठूंसा, फिर गला दबाकर उसकी जान ली और बाद में शव को फांसी के फंदे से लटका दिया ताकि यह आत्महत्या लगे.
राज खुला तो कांप उठे गांववाले
हत्या की सच्चाई उस वक्त सामने आई जब मृतक का बड़ा भाई राजकुमार शर्मा (18 वर्ष) गांव वालों के बीच फूट-फूट कर रो पड़ा और सच्चाई बताई. राजकुमार के मुताबिक, उसका पिता रोज शराब के नशे में मारपीट करता था. उस रात भी उसने दोनों भाइयों को पीटा. किसी तरह वह जान बचाकर भाग गया, लेकिन उसके छोटे भाई की जान नहीं बच सकी.
15 साल पहले मां और फिर पत्नी की हत्या
राजकुमार ने अपने पिता पर एक और गंभीर आरोप लगाया है. उसने बताया कि उसके पिता संतोष शर्मा ने करीब 15 साल पहले उसकी मां की भी हत्या कर दी थी और कुछ साल पहले अपनी दूसरी पत्नी की भी जान ली थी. अब उसने तीसरा खौफनाक कदम उठाकर बेटे को भी मौत के घाट उतार दिया.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही कदवा थानाध्यक्ष विजय प्रकाश अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी को वहीं से गिरफ्तार कर लिया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेजा गया है. थाना प्रभारी ने कहा कि यह गंभीर अपराध है और आरोपी पर कठोर कार्रवाई होगी. पुलिस पूर्व के मामलों की भी जांच करेगी.
ग्रामीणों में गुस्सा, बेटा बोला– ये पिता नहीं, दरिंदा है
राजकुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ये पिता नहीं दरिंदा है. मां की हत्या की, फिर दूसरी पत्नी की, और अब मेरे भाई को भी मार डाला. इसके बाद अगला नंबर मेरा ही था मैं बच गया. गांव में गम और गुस्से का माहौल है. ग्रामीणों ने कहा कि ऐसी हैवानियत पहले कभी नहीं देखी.
Also Read: बिहार में जमीन के नाम पर राजस्व कर्मी मांग रहे थे रिश्वत, निगरानी विभाग ने रंगेहाथ धर दबोचा