24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएचआर: एनडीएम-6 डीजल-हाइड्रोलिक लोको का फाइनल ट्रॉयल रन सफल

डीएचआर: एनडीएम-6 डीजल-हाइड्रोलिक लोको का फाइनल ट्रॉयल रन सफल

कटिहार कटिहार रेल मंडल के दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (डीएचआर) के लिए हाल ही में खरीदे गये एनडीएम-6 डीजल-हाइड्रोलिक (डीएसएल) लोको का फाइनल ट्रॉयल रन हाल ही में दार्जिलिंग से सिलीगुड़ी तक तीन डिब्बों के साथ सफलता पूर्वक किया गया. इससे पहले यह कटिहार रेल मंडल के सिलीगुड़ी से दार्जिलिंग तक अपहिल पर सफल ट्रॉयल रन किया गया था. एनडीएम-6 लोको, जिसे विशेष रूप से डीएचआर जैसी छोटी लाइन हेरिटेज रूट के लिए निर्मित किया गया है. यह अपग्रेडेड संरक्षा सुविधाओं से लैस है. बेहतर प्रदर्शन व विश्वसनीयता प्रदान करता है. इस लोको को यूनेस्को विश्व धरोहर सेक्शन पर परिचालन दक्षता बढ़ाने व सुरम्य पहाड़ी इलाकों में सुरक्षित एवं अधिक सुदृढ़ यात्रा सुनिश्चित करने के लिए पेश किया गया है. डीएचआर को आकर्षक बनाना यह विकास आधुनिक इंजीनयरी संवर्द्धनों को शामिल करते हुए डीएचआर के आकर्षण को बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. यह ट्रॉयल रन, इस लोको को नियमित सेवा में शामिल करने से पहले नियमित संरक्षा और प्रदर्शन मूल्यांकन का एक हिस्सा हैं. इसके अलावा, दो अतिरिक्त एनडीएम-6 डीजल लोको की खरीद की जा रही है. शीघ्र ही इसे डीएचआर में शामिल किया जायेगा. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा प्रदान करते हुए डीएचआर जैसी विरासत रेल प्रणालियों के संरक्षण और आधुनिकीकरण के लिए प्रतिबद्ध है. कपिंजल किशोर शर्मा, सीपीआरओ, एनएफ रेलवे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel