– कबड्डी प्रतियोगिता में झांसी की रानी टीम ने सावित्री बाई की टीम को हराया कटिहार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा बुधवार को राष्ट्रीय छात्र दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ. प्रथम स्थानीय कार्यालय माधव निकेतन पानी टंकी चौक पर झंडाेत्तोलन हुआ. उमा देवी मिश्रा गर्ल्स स्कूल में कबड्डी खेल, जलेबी दौड़, 50 मीटर दौड़ और स्लो साइकिल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया. उमा देवी मिश्रा गर्ल्स स्कूल में कार्यक्रम का शुभारम प्रांत सह मंत्री विनय सिंह, विभाग प्रमुख आभा मिश्र, जिला संयोजक रोहन प्रसाद, विद्यालय प्राधानाचार्य ने मां शारदे और स्वामी विवेकानंद के सम्मुख दीप जला कर किया. कबड्डी दो टीम के बीच हुई. झांसी की रानी और सावित्रीबाई के बीच खेली गयी. प्रतियोगिता में झांसी की रानी प्रथम स्थान पर और सावित्रीबाई दूसरे स्थान पर आई, जलेबी दौड़ में प्रथम स्थान पर अभिलाषा कुमारी, दूसरे स्थान पर उर्वशी कुमारी, तीसरे स्थान पर शिवानी कुमारी रही. 50 मीटर दौड़ में पहले स्थान पर नंदनी यादव, दूसरे स्थान पर सोनाक्षी कुमारी, तीसरे स्थान पर संजना कुमारी रही. स्लो साइकिल खेल में प्रथम स्थान पर स्नेहा कुमारी, द्वितीय निशा कुमारी, तृतीय स्थान पर नंदनी यादव रही. प्रदेश सह मंत्री विनय सिंह ने कहा कि नौ जुलाई 1949 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का विधिवत निबंधन हुआ था. हर वर्ष की तरह इस वर्ष नौ जुलाई को पूरे भारतवर्ष में परिषद द्वारा स्थापना दिवस राष्ट्रीय छात्र दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया जाता है. विभाग प्रमुख आभा मिश्रा ने कहा कि 9 जुलाई को देश हर वर्ष राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस मनाता है. इसी दिन एबीवीपी का जन्म हुआ था. आज दुनिया का सबसे बड़ा विद्यार्थी संगठन बन चुका है. विभाग सह संयोजक विक्रांत सिंह, खेलो भारत के संयोजक रोहित कुमार, नगर सह मंत्री रवि सिंह, विशाल सिंह, जय कुमार, मो हेदर, राज कुमारी समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है