23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गंगा नदी के रौद्र रूप से बकिया दियारा में बाढ़ व कटाव तेज

गंगा नदी के रौद्र रूप से बकिया दियारा में बाढ़ व कटाव तेज

– गंगा पार बकिया सुखाय पंचायत के लोग प्रत्येक वर्ष झेलते है बाढ़ की त्रासदी बरारी प्रखंड के काढागोला गंगा की जलस्तर में भारी बढ़ोत्तरी गंगा का रौद्र रूप देख बकिया सुखाय दियारा एवं गंगा किनारे बसे गांवों एवं पंचायतों के लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है. बकिया दियारा में इन दिनों गंगा के रौद्र रूप से कटाव का दायरा बढ़ने लगा है. बकिया दियारा के लोग प्रत्येक वर्ष बाढ़ की त्रासदी झेलते है.. एक तो बीस हजार की आबादी का पंचायत गंगा पार रहने के कारण कटिहार जिला एवं प्रखंड मुख्यालय से कटा रहता है. बाढ़ के समय पंचायत के लोगों को कोई देखने वाला नहीं होता. ऐसी परिस्थिति में बकिया दियारा के लोगों की परेशानी को भगवान भरोसे होती है. गंगा का पानी बढ़ने से पंचायतों के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुसने से ग्रामीण परेशान हैं. गंगा के कटाव के कारण किसानों की जमीन कटकर गंगा में समा रही है. किसानों की चिंता बढ़ती जा रही है कि परिवार का भरण पोषण करने का एकमात्र जमीन जिसपर फसल लगाकर सालभर की चिंता दूर होती है. उसे गंगा कटाव में लील रही है. किसान बताते है कि पिछली बाढ़ में भी सैकड़ों एकड़ जमीन कटकर गंगा में समा गया. पंचायत के उपमुखिया शेख हिदायद, किसान आदि बताते है कि गंगा का रौद्र रूप से भय लगने लगा है. कैसे सुरक्षित रहेगा. गंगा कटाव एवं बाढ़ से दियारा में निवासी करने वाले लोग सुरक्षित नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel