बलिया बेलौन क्षेत्र में कई दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश होने से तटबंध के पूर्व व पश्चिमी दोनों ओर बाढ की स्थिति बनी हुई है. पश्चिमी भाग में महानंदा का जलस्तर से बाढ का पानी जमा है. वहीं तटबंध के पूर्वी भाग में बारिश का पानी से बाढ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. सोमवार को रिकार्ड तीन घंटे तक मूसलाधार बारिश से स्थिति और गंभीर हो गयी है. सडकों के उपर से बारिश का पानी बहने लगा है. कच्ची सडक पूरी तरह से जल मग्न हो जाने से गांव में यातायात पूरी तरह ठप है. बेलौन मुखिया मेराज आलम ने कहा की बारिश के कारण लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है. मिट्टी बांस से बना भवन को क्षति पहुंचा है. अगहनी धान का रोपनी डूब गया है. मजदूरी, खेती बारी कारोबार ठप है. इससे घर का चुल्हा जलाना कठिन हो गया है. नेपाल की तराई इलाके में भारी बारिश होने से महानंदा में बाढ की स्थिति बनी हुई है. जल स्तर खतरे में लगातार वृद्धि हो रहा है. कदवा के एक दर्जन पंचायत बाढ की चपेट में आ सकता है. मौसम विभाग के अनुसार मानसून का बारिश और होने की संभावना व्यक्त की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है