24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्व डिप्टी सीएम ने क्षेत्र का दौरा कर किया जनसंपर्क

पूर्व डिप्टी सीएम ने क्षेत्र का दौरा कर किया जनसंपर्क

हसनगंज कालसर पंचायत की अधौरा गांव सहित विभिन्न क्षेत्रों में सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने जनसंपर्क अभियान चलाया. गावों में पहुंच सदर विधायक ने भाजपा के समर्थकों से मिल कर लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किये गये विकास कार्यों की चर्चा की. प्रधानमंत्री द्वारा बिजली, प्रधानमंत्री आवास योजना और आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब परिवार को निःशुल्क पांच लाख तक का इलाज कराने की सुविधा प्रदान की गई है. किसानों को खाते में पैसा, गरीब परिवारों को उज्ज्वला गैस योजना के तहत गैस कनेक्शन दिए गए हैं. हसनगंज के कई महादलित टोला के साथ अन्य गांवों के लोगों से मिलकर जनसंपर्क अभियान चलाया गया. कटिहार विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हसनगंज में वृहत पैमाने पर मखाना की खेती की जा रही है. सरकार ने मखाना बोर्ड का गठन करके मखाना की खेती के रास्ते को सुगम किया है. किसानों को बेहतर मुनाफा मिल रहा है. क्षेत्र के किसान डीजल पंप सेट को भूल चुके हैं और विद्युत चलित मोटर पंप का प्रयोग कर सभी तरह के फसलों में पटवन करते हैं. कई किसानों ने बताया कि कुछ जगहों पर एग्रीकल्चर ट्रांसफार्मर नहीं लगा है. शेष बचे जगहों पर जल्द कार्य पूरा कर लिया जायेगा. विद्युत कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि चिन्हित जगहों पर अविलंब ट्रांसफार्मर लगाने की बात कही गयी. इस मौके पर भाजपा वरिष्ठ नेता ज्योतिष कांत कुंअ, पंकज कुमार विश्वास, सदानंद विश्वास सहित दर्जनों कार्यकर्ता व ग्रामीण आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel