कोढ़ा कोढ़ा थाना क्षेत्र के चेथरियापीर चौक के पास बुधवार की दोपहर 12 बजे दो बाइकों के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में एक अधेड़ सहित तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. अफरा-तफरी मच गयी. लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी. एक बाइक सवार पूर्णिया की ओर से जा रहा था. दूसरा गेड़ाबाड़ी की तरफ आ रहा था. चेथरियापीर चौक के पास सीधी टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गये. सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों की पहचान अकलु ऋषि 50 वर्ष, कुमोद ऋषि 35 वर्ष, रंजीत ऋषि 30 वर्ष तीनों बहरखाल निवासी तथा भवेश मंडल 22 वर्ष कशुआ गढ़बेनेली निवासी के रूप में हुई है. घायलों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से तत्काल पीएचसी कोढ़ा पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चारों को हायर सेंटर पूर्णिया रेफर कर दिया गया है. हादसे में शामिल वाहनों में एक बजाज कंपनी की पल्सर बाइक तथा दूसरी हीरो कंपनी की स्प्लेंडर बाइक थी. पुलिस ने दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. जांच शुरू कर दी है. लोगों का कहना है कि चेथरियापीर चौक के पास वाहनों की तेज रफ्तार आए दिन हादसों का कारण बन रही है. लोगों ने प्रशासन से इस स्थान पर स्पीड ब्रेकर लगाने तथा यातायात नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है