कटिहार नगर निगम क्षेत्र के तेजा टोला लंगड़ा बागान रोड स्थित मैदान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेश पूजा समिति की ओर से केरल के प्राचीन मंदिर के थीम पर भव्य पंडाल का निर्माण कार्य कराया जायेगा. जिसको लेकर सोमवार को भूमि पूजन के बाद पंडाल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया. कमेटी के विकास कुमार यादव ने बताया कि इस बार यहां भव्य पंडाल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. साथ ही भव्य मेला का भी आयोजन किया जायेगा. रवि यादव ने बताया कि इस वर्ष यहां पर केरल के प्राचीन मंदिर के थीम पर पांडाल तैयार किया जायेगा. जिसमें लगभग छह लाख रुपए पंडाल निर्माण की लागत होगी. मौके पर गोविंद दास, विनोद शाह, गुड्डू शर्मा, पवन चौहान, शुभम कुणाल सिंह, राहुल दास, कौशल राय, रोहित, प्रथम, सुशील, सोनू, दीपक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है