कटिहार जिले के सभी प्रमुख नदियों यथा गंगा व कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि बुधवार को भी वृद्धि जारी रही. जबकि ब रंडी व कारी कोसी नदी के जलस्तर में उतार चढ़ाव रहा. महानंदा नदी के जलस्तर में गिरावट रही. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को बरंडी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 17 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. जबकि कोसी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 24 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. गंगा नदी का जलस्तर रामायणपुर व काढ़ागोला घाट में क्रमश 29 व 30 सेंटीमीटर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. कारी कोसी नदी क जलस्तर चेतावनी स्तर से ऊपर बह रही है. नदियों के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से बाढ़ का पानी भी निचले इलाके में फैलने लगी है. जिला प्रशासन ने बाढ़ पूर्व तैयारी पूरी किये जाने का दावा किया है. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक गंगा नदी के रामायणपुर में बुधवार की सुबह 27.77 मीटर दर्ज किया गया, जो शाम में बढ़कर 27.85 मीटर हो गया. इसी नदी के काढ़ागोला घाट पर जलस्तर 30.15 मीटर दर्ज किया गया था, जो 12 घंटे बाद बुधवार की शाम बढ़कर 30.17 मीटर हो गया. कोसी नदी का जलस्तर कुरसेला रेलवे ब्रिज पर बुधवार की सुबह 30.20 मीटर दर्ज की गयी. शाम में यहां का जलस्तर बढ़कर 30.24 मीटर हो गया है. बरंडी नदी का जलस्तर एनएच 31 डूमर में 30.76 मीटर दर्ज किया गया. बुधवार की शाम यहां का जलस्तर बढ़कर 30.77 मीटर हो गया है. कारी कोसी नदी का जलस्तर चेन संख्या 389 पर जलस्तर सुबह में 27.65 मीटर था. बुधवार की शाम में यहां का जलस्तर 27.65 मीटर ही रहा. महानंदा के जलस्तर में जारी है नरमी बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक महानंदा नदी झौआ में बुधवार की सुबह जलस्तर 29.42 मीटर था, जो शाम में घटकर 29.20 मीटर हो गया. इसी नदी के बहरखाल में 29.27 मीटर था, जो घटकर 29.05 मीटर हो गया. कुर्सेल में बुधवार की सुबह 29.51 मीटर था, जो शाम घटकर 29.30 मीटर हो गया. इसी नदी के दुर्गापुर में जलस्तर घट रहा है. बुधवार की सुबह में दुर्गापुर का जलस्तर 26.69 मीटर था, जो 12 घंटे बाद बढ़कर 26.55 मीटर हो गया है. गोविंदपुर में इस नदी का जलस्तर 26.81 मीटर था, जो मंगलवार की शाम जलस्तर बढ़कर 26.81 मीटर ही रहा. इस नदी का जलस्तर आजमनगर व धबोल में भी घट रही है. आजमनगर में इस नदी का जलस्तर 27.88 मीटर था. बुधवार की शाम यहां का जलस्तर घटकर 27.74 हो गया. धबौल में इस नदी का जलस्तर 27.27 मीटर दर्ज किया गया है. यहां का जलस्तर 12 घंटे के बाद शाम में घटकर 27.09 मीटर हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है