23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुरुकुल स्कूल में गुरू पूर्णिमा मनायी गयी

गुरुकुल स्कूल में गुरु पूर्णिमा मनायी गयी

मनिहारी गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल मनिहारी में गुरु पूर्णिमा का पावन उत्सव का आयोजन किया गया. श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार व दीप प्रज्ज्वलन से हुआ. विद्यालय के विद्यार्थियों ने गुरु वंदना प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया. प्राचार्य मंजू सिंह ने बताया कि गुरु वह दीप हैं जो जीवन में अज्ञान रूपी अंधकार को मिटाकर ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं. गुरुकुल की गुरु शिष्य परंपरा और संस्कृति को जीवंत रखना हमारा नैतिक कर्तव्य है. छात्र-छात्राओं ने भावनात्मक भाषणों के माध्यम से गुरु की महिमा का गुणगान किया. गुरु के प्रति केवल आदरभाव और आभार ही व्यक्त नहीं किया. बल्कि उनकी प्रस्तुतियों में भारतीय संस्कृति और परंपरा की गूंज भी सुनाई दी. सम्पूर्ण विद्यालय प्रांगण सांस्कृतिक गरिमा और आध्यात्मिक भावनाओं से परिपूर्ण हो गया. अंत में सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों ने महर्षि वेदव्यास के चित्र पर पुष्प एवं माला अर्पित कर नमन करते हुए संकल्प लिया. वे गुरु के बताये मार्ग पर चलकर देश और समाज की सेवा करेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षकों ने अहम योगदान निभाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel