शहर की मुख्य सड़कों पर दो फीट हुआ जलजमाव, आवाजाही में परेशानी कटिहार रविवार रात से हुई बारिश व सोमवार की शाम हुई जमकर बारिश ने शहर के सड़कों का हाल बदहाल कर दिया है. शहर के कई मुख्य सड़क जल जमाव की समस्या से जूझ रहे हैं. जबकि अस्थाई ऑटो स्टैंड किसी तालाब से कम नहीं दिख रहा है. ऐसे में मानसून को लेकर शहर के जल जमाव को लेकर नगर निगम के द्वारा की गई तैयारी की जरूर पोल खोल दी है. हालांकि इस मौसम से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. लेकिन सड़कों की हालत से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शहर का सबसे व्यस्ततम सड़क न्यू मार्केट, शिव मंदिर चौक, पानी टंकी चौक, दुर्गा स्थान रोड, बिनोदपुर, अड़गड़ा चौक आदि सड़क जल जमा की समस्या उत्पन्न हो गई. जैसे लोगों को सड़क पर आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि शाम में कुछ देर के लिए ही मूसलाधार बारिश ने नगर निगम के सभी क्रियाकलापों की पोल खोल दी. न्यू मार्केट में तीन फीट से ऊपर पानी सड़क पर जम गया. यही हाल शहर के शिव मंदिर चौक का भी रहा. जहां ड्रेनेज सिस्टम का कार्य होने के कारण शहर के नाला का गंदा पानी तथा बारिश का पानी सड़क पर जम गया. नगर निगम को आमलोगों की परेशानी नहीं, बल्कि अधिकारियों की परेशानी आ रही है नजर नगर निगम के क्रियाकलाप को लेकर आम लोगों के अंदर आक्रोश व्याप्त है. दरअसल पिछले कुछ दिनों से हो रही है रिमझिम बारिश के कारण शहर के शहीद चौक पर अस्थाई ऑटो स्टैंड परिसर में जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है. पूरे परिसर में जल जमाव के कारण ऑटो चालक तथा यात्रियों को घोर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 100 मीटर की दूरी पर भी नगर निगम कार्यालय होने के बावजूद भी पानी निकासी को लेकर कोई इंतजाम नहीं किये गये है. लेकिन दूसरी तरफ नगर निगम द्वारा अधिकारियों की परेशानी जरूर नजर आ गयी. समाहरणालय परिसर में लगे पानी को नगर निगम के टैंकर के द्वारा सोमवार को खींचा गया. लेकिन ऑटो स्टैंड का हाल जल जमाव के कारण बेहाल रहा. वहां के पानी को खींचना और निकासी को लेकर कोई इंतजाम नहीं किये गये. ऑटो चालकों ने बताया कि स्टैंड परिसर में जलजमाव के कारण यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. जिस पर नगर निगम का कोई ध्यान नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है