22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाइप से पीट-पीट कर पति ने की पत्नी की हत्या, गिरफ्तार

घरेलू विवाद के कारण दोनों में हुई थी अनबन, ससुराल में जाकर पति ने दिया घटना को अंजाम

थाना क्षेत्र के कुमहरा गांव में घरेलू विवाद को लेकर पति ने लोहे की पाइप से पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर दी. प्राणपुर प्रभारी थाना अध्यक्ष मोइद खान ने बताया कि बीते शनिवार के रात्रि को तकरीबन 7:30 बजे पति-पत्नी के घरेलू विवाद को लेकर पति रूपलाल हांसदा उम्र 26 वर्ष पिता स्वर्गीय बड़का हांसदा मनसोखा निवासी ने ससुराल में आकर लोहे की पाइप से पत्नी बहा मुर्मू पिता मिर्जा मुर्मू की पीट-पीट कर हत्या कर दी. इस बाबत प्राणुपर थाना पुलिस ने मृतक के परिजन के बयान पर थाना कांड संख्या 63/2024 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इसके बद मृतिका के शव को कटिहार सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. इधर, इस मामले को लेकर प्राणपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित पति रूप लाल हांसदा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. घटना को लेकर कुम्हरा गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.

इंजेक्शन देने के बाद मरीज की बिगड़ी तबीयत, परिजनों ने काटा बवाल

नगर थाना क्षेत्र के रामपाड़ा अजीज मेमोरियल सिटी हॉस्पिटल में एक महिला के हाथ टूटने पर हॉस्पिटल में डॉक्टर द्वारा ऑपरेशन के बाद एक इंजेक्शन देने के बाद महिला की हालात बिगड़ गयी. हालत बिगड़ता देख परिजनों ने हॉस्पिटल में जमकर बवाल किया. घटना रविवार की है. परिजनों ने बताया कि अहमदी खातून का हाथ टूट गया था. जिसे इलाज के लिए रामपाडा के अजीज मेमोरियल सिटी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया था. जहां डॉ इमरान के ऑपरेशन के बाद कंपाउंडर ने मरीज को एक इंजेक्शन लगाया. इसके बाद अहमदी खातून की तबीयत एकाएक बिगड़ गयी, जिससे आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में जमकर बवाल मचाना शुरू कर दिया. परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि प्राइवेट अस्पताल होने के बावजूद इलाज में भारी लापरवाही बरती जाती है. परिजनों ने आरोप लगाया कि जब इंजेक्शन लगाए जाने के बाद मरीज की हालत बिगड़ी तो उस समय मौके से कंपाउंड फरार हो गया. जबकि अस्पताल में एक भी चिकित्सक नहीं थे. इधर, हंगामा के सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले को शांत करने में जुट गयी. काफी समझाने बुझाने के बाद मामले को शांत कराया गया. परिजनों ने मरीज की हालत को देखते हुए मरीज को मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए लेकर गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel