Bihar News: बिहार में कटिहार के प्रसिद्ध व्यवसायी सिंघेश्वर सिंह के विभिन्न ठिकानों पर आयकर विभाग ने गुरुवार को बड़ी छापेमारी की. यह छापेमारी सिर्फ कटिहार में ही नहीं, बल्कि पश्चिम बंगाल और हैदराबाद तक की गई. इसमें सिंघेश्वर सिंह के कई व्यवसायिक प्रतिष्ठान जैसे होटल सनसिटी पैलेस, दुर्गा स्थान स्थित होटल, अनाथालय क्षेत्र स्थित गोदाम और अमला टोला स्थित प्रशांत बीज भंडार शामिल हैं. आयकर विभाग ने सिंघेश्वर सिंह कुल 10 ठिकाने पर छापेमारी की है. विभाग अन्य व्यवसायियों के घर पर भी छापेमारी कर सकती हैं.
आय से अधिक संपत्ति का मामला
सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग की यह छापेमारी सिंघेश्वर सिंह द्वारा कथित रूप से आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने और वित्तीय अनियमितताओं के कारण की जा रही है. आयकर विभाग ने मामले में गंभीर आरोप लगाए हैं कि सिंघेश्वर सिंह ने अपने व्यवसायिक नेटवर्क के जरिए बेहिसाब संपत्ति जुटाई है.
सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था और प्रतिबंध
छापेमारी के दौरान सभी प्रतिष्ठानों के मुख्य प्रवेश द्वार को बंद कर दिया गया. किसी भी व्यक्ति को अंदर और बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर विशेष पुलिस बल और सशस्त्र सुरक्षा तैनात की गई है. इस कार्रवाई में स्थानीय प्रशासन का भी सहयोग प्राप्त है.
गोपनीयता और जांच की आगे की दिशा
विभागीय अधिकारी मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं और मीडिया से कोई भी बयान देने से बच रहे हैं. आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक, यह छापेमारी एक गहरे जांच अभियान का हिस्सा है जिसमें अन्य व्यवसायियों के नाम भी सामने आ सकते हैं.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: मुगल हरम की औरतों ने मौत की परवाह किए बिना रात के अंधेरे में प्रेम को दिया अंजाम
आगे की रणनीति पर चर्चा
विभाग ने इस जांच को लेकर एक गोपनीय सूची तैयार की है, जिसमें अन्य कथित तौर पर आयकर चोरी करने वाले व्यवसायियों के ठिकानों की भी तलाश की जा रही है. विभागीय टीम फिलहाल इस मामले को गहराई से जांचने में जुटी हुई है.