बरारी लक्ष्मीपुर पंचायत के बड़ी भैसदीरा में नया प्राथमिक विद्यालय बहादुर टोला में ग्रामीणों व शिक्षा समिति अध्यक्ष ने विद्यालय विकास मद की राशि कई वित्तीय वर्ष की अनियमितता की भेंट चढ़ने की बात पर भड़क गये. ग्रामीणों ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी माधवेन्द्र कुमार से मिलकर प्रभारी प्रधानाध्यापक पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग करते हुए आवेदन सौंपा है. विद्यालय विकास राशि अनियमितता मामले में कई बार ग्रामीणों की बैठक के बाद भी प्रभारी लेखा जोखा प्रस्तुत नहीं किया. पंचायत की मुखिया रेखा देवी, पंचायत समिति सदस्य छोटेलाल ऋषि, वार्ड-10 की सदस्या सरस्वती देवी, हीरा लाल मंडल, पप्पू मंडल सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने हस्ताक्षर के साथ शिक्षा पदाधिकारी को कार्रवाई हेतु अनुसंशा की. बताया कि वर्ष 2019 से 2023 वित्तीय वर्ष की विद्यालय विकास की राशि का गबन कर विद्यालय प्रभारी की मनमानी चरम पर है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बीआरसी में लेखापाल की रह पर यह सब किये जाने की बात सामने आयी. इसे बर्दास्त नहीं किया जायेगा. सरकार की भेजी राशि की अनियमितता की जांच कर कार्रवाई करने की अपील की. अन्यथा आन्दोलन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है