फलका फलका प्रखंड के पोठिया हाई स्कुल मैदान में सोमवार को जनसुराज पार्टी के बिहार बदलाव सभा का आयोजन किया गया. सभा में सैकड़ों महिला, पुरुष जनसुराजी कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे. सभा में लोगों से जनसुराज पार्टी की नीतियों से जोड़ने का आह्वान किया गया. सभा में मुख्य अतिथि जनसूरज पार्टी के सीमांचल के संयोजक संतोष कुमार सिंह, कोढ़ा विधानसभा के संभावित प्रत्याशी निर्मल पासवान, जिला अध्यक्ष हाज़ी मंसूर आलम, कोढ़ा विधान सभा के प्रभारी मासूम आली उपस्थित थे. सीमांचल के संयोजक ने कहा की में बिहार में लोगों के बीच चेतना जगाने आये है. पार्टी गरीबों मजदूरों की पार्टी है. हम लोग प्रशांत किशोर के पांच कामों को धरातल में उतरने आये है. जिला अध्यक्ष मंसूर आलम ने कहा की बिहार में जनसूरज की सरकार बनती है तो मजदूर का पलायन रोक दिया जायेगा. कोढ़ा के संभावित प्रत्याशी निर्मल पासवान ने कहा कि यदि जनता का आशीर्वाद मिला और वे जनसुराज पार्टी से जीतकर विधानसभा पहुंचे. तो उनकी पहली प्राथमिकता कोढ़ा में एक डिग्री कॉलेज की स्थापना करना होगा. साथ ही, कोढ़ा को अनुमंडल का दर्जा दिलाने की भी वे पुरजोर मांग करेंगे. इस अवसर पर कोढ़ा विधान सभा के प्रभारी मासूम अली, मरगुब आलम, महिला अध्यक्ष बबली देवी, गुड़िया कुमारी, कोढ़ा अध्यक्ष फजलुर रहमान सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है