24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पोठिया में जनसुराज पार्टी की बदलाव बिहार सभा आयोजित

पोठिया में जनसुराज पार्टी की बदलाव बिहार सभा आयोजित

फलका फलका प्रखंड के पोठिया हाई स्कुल मैदान में सोमवार को जनसुराज पार्टी के बिहार बदलाव सभा का आयोजन किया गया. सभा में सैकड़ों महिला, पुरुष जनसुराजी कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे. सभा में लोगों से जनसुराज पार्टी की नीतियों से जोड़ने का आह्वान किया गया. सभा में मुख्य अतिथि जनसूरज पार्टी के सीमांचल के संयोजक संतोष कुमार सिंह, कोढ़ा विधानसभा के संभावित प्रत्याशी निर्मल पासवान, जिला अध्यक्ष हाज़ी मंसूर आलम, कोढ़ा विधान सभा के प्रभारी मासूम आली उपस्थित थे. सीमांचल के संयोजक ने कहा की में बिहार में लोगों के बीच चेतना जगाने आये है. पार्टी गरीबों मजदूरों की पार्टी है. हम लोग प्रशांत किशोर के पांच कामों को धरातल में उतरने आये है. जिला अध्यक्ष मंसूर आलम ने कहा की बिहार में जनसूरज की सरकार बनती है तो मजदूर का पलायन रोक दिया जायेगा. कोढ़ा के संभावित प्रत्याशी निर्मल पासवान ने कहा कि यदि जनता का आशीर्वाद मिला और वे जनसुराज पार्टी से जीतकर विधानसभा पहुंचे. तो उनकी पहली प्राथमिकता कोढ़ा में एक डिग्री कॉलेज की स्थापना करना होगा. साथ ही, कोढ़ा को अनुमंडल का दर्जा दिलाने की भी वे पुरजोर मांग करेंगे. इस अवसर पर कोढ़ा विधान सभा के प्रभारी मासूम अली, मरगुब आलम, महिला अध्यक्ष बबली देवी, गुड़िया कुमारी, कोढ़ा अध्यक्ष फजलुर रहमान सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel