बलिया बेलौन युवा जदयू के पूर्व राष्ट्रीय सचिव सलाउद्दीन ने अंतिम सोमवारी पर बाबा गोरखनाथ धाम पहुंच कर कमेटी सदस्यों से मिलकर श्रावण के सोमवारी व श्रावण पूर्णिमा के लिए व्यवस्था का जायजा लिया. बाबा गोरखनाथ में प्रशासनिक व्यवस्था व कमेटी सदस्यों के प्रबंध की सराहना करते हुए कहा की आस्था का बड़ा केंद्र है. सभी लोगों को सहयोग करना चाहिए. यहां बिहार, बंगाल, झारखंड, ओडिशा सहित पड़ोसी देश नेपाल भुटान से भी श्रद्धालु पहुंच कर अपनी मनोकामनाएं पूरी होने के लिए जलाभिषेक करते हैं. मंदिर कमेटी द्वारा जदयू नेता सलाउद्दीन का स्वागत किया. कहा की मिनी बाबा धाम गोरखनाथ धाम मंदिर का इतिहास बहुत पुराना है. यहां भक्तजनों के द्वारा श्रद्धापूर्वक जलाभिषेक करते हुए अपनी मनोकामना पूरी होने के लिए बाबा भोलेनाथ से आशिर्वाद प्राप्त कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है