आजमनगर मुख्य बाजार स्थित केसरी चौक से गांधी चौक होते हुए मस्जिद चौक तक सड़क चौड़ीकरण में पीसीसी सड़क निर्माण कार्य हो रहा है. प्रधानमंत्री संपर्क योजना के तहत हो रहे पीसीसी सड़क निर्माण कार्य को बेहतर ढंग से कराये जाने को लेकर बाजार के कुछ व्यापारिक वर्ग के लोगों द्वारा शिकायत की गई थी. अभियंता मनीष कुमार कार्य स्थल पर पहुंचकर निर्माण कार्य में शामिल संवेदक के कर्मियों से बातचीत करते हुए निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच की. जेई ने कहा, निर्माण कार्य में कोई भी शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. संवेदक के लोगों को सख्त निर्देश दिया गया है कि वो किसी भी तरह के लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. पहुंचे व्यापारिक वर्ग के लोगों को निर्माण कार्य की गुणवत्ता तथा हो रहे पीसीसी कार्य में मिक्सिंग मटेरियल से अवगत कराया गया. कनीय अभियंता ने संवेदक के कर्मियों को कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बरतने पर कार्रवाई करने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है