कटिहार सावन माह के अंतिम में शहर के कई स्थानों पर बोल बम सेवा शिविर का आयोजन किया जायेगा. कई जगह सेवा शिविर के साथ रात्रि जागरण का भी आयोजन होगा. दुर्गास्थान कांवरिया सेवा समिति की ओर से इस वर्ष 25वां सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है. सात अगस्त की रात्रि जागरण का भी आयोजन होगा. तैयारियां जोरों पर चल रही है. सेवा शिविर में कांवरिया के लिए निशुल्क कई सेवा उपलब्ध कराए जायेंगे. चाय, शरबत, फल मेडिसिन आदि की सेवा दी जायेगी. रात्रि जागरण में बाहर से कई कलाकार भी कटिहार पहुंच रहे हैं. जहां रात भर भजनों की वर्षा से कांवरियों का मनोरंजन करेंगे. अनाथालय रोड स्थित शिव मंदिर में 9 अगस्त को शाम महा भंडारा का आयोजन किया जायेगा. सर्वप्रथम सुबह भगवान शिवलिंग का अलौकिक सिंगार किया जायेगा. सुबह और संध्या महा आरती का आयोजन किया जायेगा. साथ ही संध्या महाआरती के बाद महा भंडारा का आयोजन किया जायेगा. जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे. इसके साथ ही शहर के पानी टंकी चौक, शिव मंदिर चौक, जीआरपी चौक, सहायक थाना मोड के पास सेवा शिविर का आयोजन किया जायेगा. जहां कांवरियों के लिए पानी, शरबत, चाय, गर्म पानी उपलब्ध करायी जायेगी. सावन माह के अंतिम दिन बड़ी संख्या में कांवरिया गंगा घाट से जल भरकर शिवलिंग पर जल अभिषेक करेंगे. जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है