Katihar Road Accident: कटिहार में हाइवा और कंटेनर की टक्कर में हाइवा चालक की मौत हो गयी जबकि खलासी जख्मी है. घटना एनएच 31 पर कुरसेला के कटरिया सिमड़गाछ के पास बुधवार को हुई है. जख्मी खलासी को अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं घटना के बाद घंटो तक सड़क जाम रहा.
दो घंटे तक स्टीयरिंग के बीच फंसा रहा ड्राइवर
हाइवा ट्रक के बीच आमने- सामने की टक्कर में हाइवा चालक की मौत हो गयी. जबकि कंटेनर का खलासी घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए पीएचसी कुरसेला पहुंचाया गया. दोनों वाहनों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि हाइवा के परखच्चे उड़ गए. हाइवा का चालक घटना के दो घंटे तक स्टीयरिंग के बीच फंसा हुआ था. पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी के सहायता से चालक को स्टीयरिंग से बाहर निकाल कर पीएचसी कुरसेला पहुंचाया.
ALSO READ: बिहार में थानेदार ने साइड नहीं देने पर ऑटो चालक को दी रूह कंपाने वाली सजा, एसपी ने किया सस्पेंड

हादसे के बाद घंटों तक सड़क जाम
हादसा के बाद तीन घंटे से कोसी सड़क पुल से कटरिया सिमड़ गाछ तक लगभग दो किलोमीटर वाहनों का लंबा जाम लगा हुआ था. समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम नहीं टूट पाया था. जाम में यात्री वाहन सहित बड़े छोटे वाहन फंसे हुए थे.

जाम हटवाने में जुटी पुलिस
कुरसेला थाना पुलिस जाम हटाने के प्रयास में जुटी हुई थी. दुर्घटना ग्रस्त ट्राली ट्रक व हाइवा को जेसीबी के सहायता से सड़क के बीच से हटाने का प्रयास किया जा रहा था. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुटी हुई थी. दुर्घटना में हाइवा का मृत चालक तलबाबू सौरेन (31) पिता संजोर सौरैन ककड़बाग गोड्डा का निवासी था. जबकि ट्राली ट्रक का घायल खलासी आयुष कुमार (24) पिता मंटू यादव इंडा बाजार भागलपुर का निवासी बताया गया है.