23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: कटिहार में ट्रक-हाइवा की भीषण टक्कर, दो घंटे स्टीयरिंग के बीच फंसा रहा ड्राइवर, मौत

Bihar News: कटिहार में ट्रक और हाइवा की भीषण टक्कर में एक चालक की मौत हो गयी. घटना के बाद करीब तीन घंटे से सड़क जाम है. हादसा इतना भीषण था कि दो घंटे तक ड्राइवर स्टीयरिंग के बीच ही फंसा रहा.

Katihar Road Accident: कटिहार में हाइवा और कंटेनर की टक्कर में हाइवा चालक की मौत हो गयी जबकि खलासी जख्मी है. घटना एनएच 31 पर कुरसेला के कटरिया सिमड़गाछ के पास बुधवार को हुई है. जख्मी खलासी को अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं घटना के बाद घंटो तक सड़क जाम रहा.

दो घंटे तक स्टीयरिंग के बीच फंसा रहा ड्राइवर

हाइवा ट्रक के बीच आमने- सामने की टक्कर में हाइवा चालक की मौत हो गयी. जबकि कंटेनर का खलासी घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए पीएचसी कुरसेला पहुंचाया गया. दोनों वाहनों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि हाइवा के परखच्चे उड़ गए. हाइवा का चालक घटना के दो घंटे तक स्टीयरिंग के बीच फंसा हुआ था. पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी के सहायता से चालक को स्टीयरिंग से बाहर निकाल कर पीएचसी कुरसेला पहुंचाया‍.

ALSO READ: बिहार में थानेदार ने साइड नहीं देने पर ऑटो चालक को दी रूह कंपाने वाली सजा, एसपी ने किया सस्पेंड

Whatsapp Image 2025 07 02 At 11.51.20 Am
वाहन में फंसा ड्राइवर

हादसे के बाद घंटों तक सड़क जाम

हादसा के बाद तीन घंटे से कोसी सड़क पुल से कटरिया सिमड़ गाछ तक लगभग दो किलोमीटर वाहनों का लंबा जाम लगा हुआ था. समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम नहीं टूट पाया था. जाम में यात्री वाहन सहित बड़े छोटे वाहन फंसे हुए थे.

Whatsapp Image 2025 07 02 At 11.51.20 Am 1
हादसे के बाद जुटी भीड़

जाम हटवाने में जुटी पुलिस

कुरसेला थाना पुलिस जाम हटाने के प्रयास में जुटी हुई थी. दुर्घटना ग्रस्त ट्राली ट्रक व हाइवा को जेसीबी के सहायता से सड़क के बीच से हटाने का प्रयास किया जा रहा था. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुटी हुई थी. दुर्घटना में हाइवा का मृत चालक तलबाबू सौरेन (31) पिता संजोर सौरैन ककड़बाग गोड्डा का निवासी था. जबकि ट्राली ट्रक का घायल खलासी आयुष कुमार (24) पिता मंटू यादव इंडा बाजार भागलपुर का निवासी बताया गया है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel