23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कवि गुरु एक्सप्रेस डंडखोरा स्टेशन के पास बेपटरी, बड़ा हादसा टला

कवि गुरु एक्सप्रेस डंडखोरा स्टेशन के पास बेपटरी, बड़ा हादसा टला

कवि गुरु एक्सप्रेस डंडखोरा स्टेशन के पास बेपटरी, बड़ा हादसा टला – करीब दो घंटे तक इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन रहा बाधित कटिहार उदयपुर सिटी से कामाख्या जा रही ट्रेन संख्या 19615 कवि गुरु एक्सप्रेस कटिहार रेल मंडल के कटिहार-बारसोई रेलखंड के डंडखोरा स्टेशन के पास बुधवार सुबह 11:00 बजे बेपटरी हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेन का चक्का पटरी से उतर गया व कुछ दूर तक उसी तरह ट्रेन आगे बढ़ती रही. ड्राइवर को आभास होने पर ट्रेन को रोका. हादसा का कारण ट्रेन के पिछली बोगी का चक्का क्रैक होना बताया गया. एक बड़ा ट्रेन हादसा होते-होते बच गया. रेल अधिकारी व रेलकर्मी मौके पर पहुंचे. इस दौरान कई ट्रेनों का परिचालन भी बाधित रहा. कटिहार से इंजन लाकर ट्रेन के आखिरी दो डब्बे को काटकर अलग किया गया. शेष डिब्बे के साथ ट्रेन को कामाख्या के लिए रवाना कर दिया. ट्रेन के आखिरी डब्बे का चक्का क्रैक करने से हादसा हुआ. हादसे में रेलवे ट्रैक करीब 100 मीटर तक क्षतिग्रस्त हो गयी. बेपटरी होने के बाद कवि गुरु एक्सप्रेस ट्रेन दो घंटे से अधिक समय तक रुकी रही. कटिहार-बारसोई रेलखंड पर करीब दो घंटे तक ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित रहा. इस हादसा में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. करीब दोपहर के 1:00 बजे ट्रेन कामाख्या की और रवाना हुई. बाद क्षतिग्रस्त हुए रेल पटरी को दुरूस्त कर लिया गया. हालांकि ट्रेन के पटरी से उतरने के कारणों की जांच की जा रही है. कहते हैं मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी कटिहार-बारसोई सेक्शन में डंडखोरा स्टेशन के पास ओवरहालिंग के लिए बुक किये गये पेंट्रीकार कोच संख्या 213460 से एक घटना होने की सूचना मिली. यह कोच ट्रेन संख्या 19615 उदयपुर सिटी-कामाख्या कवि गुरु एक्सप्रेस द्वारा कामाख्या में मरम्मत के लिए बुक किया गया था. घटना जब ओवरहालिंग के लिए बुक कोच के एक लटकते हिस्से ने कुछ स्लीपरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. यह आवाज सुनने के बाद ट्रेन को डंडखोरा स्टेशन पर रोक दिया गया. कोच को अलग कर दिया गया. बाद में, लगभग एक घंटे तक रुकने के बाद, ट्रेन आगे की यात्रा के लिए रवाना हुई. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. कपिंजल किशोर शर्मा, मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी, एनएफ रेलवे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel